Romeo Helicopter: अमेरिका के मल्टी रोल हेलिकॉप्टर रोमियो भारतीय नौसेना को सौंप दिए गए हैं. इन हेलिकॉप्टर्स के लिए इंडियन नेवी ने अमेरिका से करार किया है. कोच्चि एयरपोर्ट पर गुरुवार को पहली खेप के तीन हैलिकॉप्टर में से दो हैलिकॉप्टर 28 जुलाई को पहुँचे जबकि तीसरा अगले महीने पहुँचेगा.
अमेरिका के मल्टी रोल हेलिकॉप्टर 'रोमियो' भारत पहुंच गए हैं. नौसेना में शामिल किए जाने के लिए कोच्चि शिपयार्ड ने इन्हें सौंपा. ये हेलिकॉप्टर भारतीय नौसेना की क्षमता में इजाफा करेंगे. (Image- ANI)
रोमियो हेलिकॉप्टर से किसी जहाज पर हमला किया जा सकता है. इसके अलावा इनका इस्तेमाल राहत और बचाव कार्य में भी कियाजा सकता है. इसके जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली हेलफायर मिसाइलें दागी जा सकती है. (Image- ANI)
इन हेलिकॉप्टर्स के लिए भारत ने अमेरिका से करार किया है. इसके तहत कोच्चि एयरपोर्ट पर पहली खेप के तीन हैलिकॉप्टर में से दो हैलिकॉप्टर 28 जुलाई को पहुँचे जबकि तीसरा अगले महीने पहुँचेगा. (Image- ANI)
रोमियो हेलिकॉप्टर की तैनाती इंडियन एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत पर होगी. इस हेलिकॉप्टर के जरिए सबमरीन को ढूंढ कर तबाह कियाजा सकता है, साथ ही समंदर में निगरानी रखी जा सकती है. (Image- ANI)
इंडियन नेवी क्रू ने अमेरिका जाकर रोमियो हेलिकॉप्टर से जुड़ी ट्रेनिंग ली थी. 10 महीने की ट्रेनिंग में MH 60R रोमियो हेलिकॉप्टर पर कंवर्जन ट्रेनिंग और एडवांस क्वालिफिकेशन ट्रेनिंग दी गई. (Image- ANI)
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज