पीएम मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने पहले कभी इन टूर्नामेंटों पर ध्यान ही नहीं दिया था, लेकिन थॉमस कप जीत के बाद देशवासियों ने टीम और बैडमिंटन के खेल पर गौर किया है. हां, हम यह कर सकते हैं... यह रवैया आज देश में नयी ताकत बन गया है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव मदद देगी.
स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध ‘बाल मिठाई’ उपहार में दी. सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अल्मोड़ा की बाल मिठाई के बारे में कहा था और मैं उसे लेकर गया. यह दिल छू लेने वाली बात है कि उन्हें खिलाड़ियों के बारे में छोटी-छोटी बातें याद रहती हैं. सेन ने प्रधानमंत्री से कहा कि जब भी आप हमसे मिलते हैं, हमसे बातचीत करते हैं तो हमें बहुत प्रेरणा मिलती है.
प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में हरियाणा की रहने वाली महिला शटलर उन्नति हुड्डा भी शामिल थीं. प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि हरियाणा की धरती में ऐसा क्या है कि वहां से एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी निकलते हैं? इस पर उन्नति ने कहा कि पहली बात दूध दही का खाना. उन्नति ने पीएम से कहा कि जो बात मुझे प्रेरित करती है, वह यह कि आप पदक विजेताओं और पदक नहीं जीत पाने वालों में भेदभाव नहीं करते हैं.
Ranveer Singh B’day: दीपिका पादुकोण के मियां रणवीर सिंह के बारे में जानें 10 दिलचस्प बातें
PICS: पिता-पुत्री की जोड़ी ने वायुसेना में रचा इतिहास, एक साथ उड़ाया हॉक फाइटर जेट एयरक्राफ्ट
PICS: नेहा धूपिया को Miss India बने 20 साल हुए पूरे, दोबारा ताज पहन इमोशनल हुईं एक्ट्रेस!
जॉनी बेयरस्टो का रिलेशनशिप स्टेटस पर सस्पेंस, 4 साल पहले ब्रिटिश मॉडल-एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम