महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से इन बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) के लिए चुना गया है. (फोटो- ANI)
पीएम मोदी ने सबसे पहले मुंबई की काम्या से बात की. उन्हें पर्वतारोहण के क्षेत्र में यह पुरस्कार मिला है. पीएम मोदी ने काम्या से पूछा कि फिलहाल में किस नए पर्वत पर विजय प्राप्त की है? क्या नया किया? या कोरोना की वजह से कठिनाई आ गई? इस पर काम्या ने कहा, कोरोना ने सभी को कठिनाई दी है, लेकिन हमें थमना नहीं है. मैं जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग ले रही हूं. जून में माउंट देनाली की चढ़ाई की तैयारी कर रही हूं.(फोटो- ANI)
बिहार की ज्योति कुमारी को शौर्य और बहादुरी के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.(फोटो- ANI)
सिक्किम के गंगटोक में रहने वाले 15 साल के आयुष रंजन को इनोवेशन के लिए सम्मानित किया गया है. (फोटो- ANI)
लखनऊ के 10 साल के व्योम आहूजा को कला एवं संस्कृति के लिए ये पुरस्कार दिया जा रहा है, बाराबंकी के 15 साल के कुंवर दिव्यांश सिंह को बहादुरी के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला. (फोटो- PTI अर्काइव)
आंध्र प्रदेश के हैदराबाद के रहने वाले अमेया लगुडू को कला और संस्कृति के क्षेत्र में इनोवेशन के लिए ये पुरस्कार मिला है.(फोटो- PTI अर्काइव)
मणिपुर के वेनिश कीशम को भी कला और संस्कृति के लिए ये पुरस्कार मिला है. वेनिश ने बताया कि उन्होंने पर्यावरण जागरूकता के लिए एक पेंटिंग बनाई थी. (फोटो- ANI)
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?