कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पिता के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा प्रियंका ने एक ट्वीट कर भी अपने पिता को याद किया. प्रियंका ने इसमें राजीव गांधी के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर के साथ उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता भी लिखी. साथ ही प्रियंका ने लिखा आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे
इसके अलावा कांग्रेस एक आधिकारिक हैंडल से भी एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा गया है-' आइए हम एक भारत को उसकी स्वतंत्रता, मजबूत, आत्मनिर्भर बनाने पर गर्व करें... जो जाति, पंथ और क्षेत्र के बंधनों को पार करते हुए एकजुट हो; गरीबी, और सामाजिक और आर्थिक असमानता के बंधन से मुक्त हो. आज हम स्वर्गीय पीएम श्री राजीव गांधी के जीवन का सम्मान करते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पिता राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. राहुल ने ट्विटर पर लिखा- 'मेरे पिता सौम्य, प्रेममय, दयालु और स्नेही थे. उन्होंने मुझे सभी से प्यार करना और उनका सम्मान करना सिखाया. नफ़रत करना नहीं सिखाया. माफ करना सिखाया. मुझे उनकी याद आती है. उनकी पुण्यतिथि पर, मैं अपने पिता को प्यार और कृतज्ञता के साथ याद करता हूं.'
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता
रानी चींटी के पास है बढ़ती उम्र को धीमी करने का राज!
जज्बे को सलाम: करंट ने छीन लिए दोनों हाथ, फिर भी हौसला बरकरार, देती है परेशानियों को मात
PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी