Home / Photo Gallery / nation /pm narendra modi visits new parliament building central vista see photos

PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण

PM Modi visits to new parliament building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के कंस्ट्रक्शन वर्क को देखने के लिए यहां औचक दौरा किया. उन्होंने आगामी संसद परिसर में एक घंटे से अधिक समय बिताया और विभिन्न कार्यों को समझा. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन का बारीकी से निरीक्षण किया.

01

पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ संसद के दोनों सदनों में आने वाले विभागों और सुख सुविधाओं का अवलोकन किया. इसके अलावा इसके निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के साथ बातचीत भी की. यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी संसद परिसर के निर्माण की समीक्षा के लिए औचक निरीक्षण पर गए हों. 

02

नए संसद भवन के निर्माण की वजह पुराने हो चुके संसद भवन में पर्याप्त जगह न होना है. सेंट्रल विस्टा की वेबसाइट के अनुसार, 1971 की जनगणना के आधार पर किए गए परिसीमन के आधार पर लोकसभा सीटों की संख्या 545 पर बनी हुई है. 2026 के बाद इसमें काफी वृद्धि होने की संभावना है क्योंकि सीटों की कुल संख्या पर रोक केवल 2026 तक है. बैठने की तंग व्यवस्था और आवाजाही के लिए सीमित जगह होने के कारण सुरक्षा जोखिम भी एक बड़ा कारण है.

03

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी, जिसमें कई राजनीतिक दल के नेताओं, कैबिनेट मंत्रियों और कई देशों के राजदूतों ने भाग लिया. नई संसद का क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर होगा.

04

नए संसद भवन में क्रमशः 770 सीटों और 384 सीटों की क्षमता वाले बड़े लोकसभा और राज्यसभा हॉल होंगे. संयुक्त सत्र की मेजबानी के लिए लोकसभा हॉल में 1140 सीटों तक की अतिरिक्त क्षमता भी होगी.

05

नया संसद भवन वर्तमान संसद भवन के साथ मिलकर काम करेगा. इसका डिजाइन वर्तमान संसद भवन और सेंट्रल विस्टा की अन्य ऐतिहासिक इमारतों से प्रेरणा लेता है.

06

यह भारत की शास्त्रीय, लोक और जनजातीय कला और शिल्प को भी प्रतिबिंबित करेगा. नए संसद भवन में बड़े अकार नेशनल एंब्लेम भी लगाया गया है.

07

समिति कक्ष, संसदीय कार्य मंत्रालय के प्रमुख कार्यालय, लोकसभा सचिवालय और राज्यसभा सचिवालय जैसी आवश्यक सुविधाओं के साथ, भवन में सार्वजनिक रूप से सुलभ संग्रहालय-श्रेणी की दीर्घाएं और प्रदर्शनियां भी शामिल होंगी.

08

यह भारत की शास्त्रीय, लोक और जनजातीय कला और शिल्प को भी प्रतिबिंबित करेगा. नए संसद भवन में बड़े अकार नेशनल एंब्लेम भी लगाया गया है.

09

डिबेटिंग हॉल में फर्नीचर में सहज और ग्राफिकल इंटरफेस के साथ मतदान में आसानी के लिए स्मार्ट डिस्प्ले और बायोमेट्रिक्स शामिल हैं.

10

इस दौरान PM मोदी ने नए संसद भवन में डिजिटल वर्क को भी परखा. बता दें कि नए संसद भवन के डिजाइन में संसद के कार्यों में सहायता के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी को शामिल किया जाएगा.

  • 10

    PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण

    पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ संसद के दोनों सदनों में आने वाले विभागों और सुख सुविधाओं का अवलोकन किया. इसके अलावा इसके निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के साथ बातचीत भी की. यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी संसद परिसर के निर्माण की समीक्षा के लिए औचक निरीक्षण पर गए हों. 

    MORE
    GALLERIES