Home / Photo Gallery / nation /punjab education minister harjot singh bains weds ips officer dr jyoti yadav

पंजाब सरकार में मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने IPS ज्योति यादव से रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें

Harjot Singh Bains Marriage with IPS Jyoti Yadav: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरजोत सिंह बैंस शनिवार को रूपनगर जिले के एक गुरुद्वारे में IPS ज्योति यादव से सिख रीति रिवाज से शादी की. पिछले साल पंजाब में ‘आप’ के सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरप्रीत कौर से शादी की थी. इस दौरान ‘आप’ विधायक नरिंदर कौर भारज और नरिंदरपाल सिंह सवाना की भी शादी हुई है.

01

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस शनिवार को रूपनगर जिले के एक गुरुद्वारे में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी ज्योति यादव के साथ परिणय सूत्र में बंध गए.

02

हरजोत सिंह बैंस और ज्योति यादव की शादी नंगल के पास बिभोर साहिब गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाज से हुई. दोनों की हाल में सगाई हुई थी. इस हाईप्रोफाइल शादी समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान व कई अन्य नेता भी पहुंचे थे.

03

रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक बने बैंस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार में शिक्षा मंत्री हैं. पेशे से वकील 32 वर्षीय बैंस आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव के रहने वाले हैं.

04

वर्ष 2017 के चुनावों में, उन्होंने साहनेवाल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. बैंस इससे पहले राज्य में ‘आप’ की युवा शाखा का नेतृत्व कर चुके हैं.

05

पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी यादव फिलहाल मानसा जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं. हरियाणा के गुरुग्राम से ताल्लुक रखने वाली यादव पिछले साल आप विधायक राजिंदरपाल कौर छीना के साथ सार्वजनिक बहस के बाद चर्चा में आई थीं.

06

राजिंदरपाल कौर छीना ने आईपीएस अधिकारी पर बिना बताए उनके विधानसभा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने का आरोप लगाया था. यादव तब लुधियाना में सहायक पुलिस आयुक्त थीं. उन्होंने लुधियाना साउथ की विधायक राजिंदरपाल कौर छीना को बताया कि उन्हें पुलिस आयुक्त की ओर से असामाजिक तत्वों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाने का निर्देश मिला था.

  • 06

    पंजाब सरकार में मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने IPS ज्योति यादव से रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें

    आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस शनिवार को रूपनगर जिले के एक गुरुद्वारे में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी ज्योति यादव के साथ परिणय सूत्र में बंध गए.

    MORE
    GALLERIES