मछुआरों के जीवन को करीब से देखने और समझने के लिए उनके साथ नौका में सवार होकर समुद्र में गए और जब जाल डाला गया, तो वह भी बाकी मछुआरों के साथ पानी में उतर गए और तट पर पहुंचने से पहले करीब 10 मिनट तैरते रहे. (Pic- ANI)
राहुल गांधी ने समुद्र में काफी देर तक तैराकी की. गहरे समुद्र में उन्हें तैरता देख वहां मौजूद मछुआरे उत्साहित दिखे. (Pic- ANI)
कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा वह (राहुल गांधी) हमें बताए बगैर ही पानी में उतर गए…हम सभी दंग रह गए, लेकिन वह बहुत सहज दिख रहे थे. वह करीब 10 मिनट तक पानी में रहे. वह एक अच्छे तैराक हैं. (Pic- ANI)
नौका पर 23 मछुआरे थे. राहुल के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति महासचिव केसी वेणुगोपाल और टीएन प्रतापन सहित पार्टी के चार नेता थे. मछुआरों ने राहुल को ब्रेड और मछली करी खिलाई, जो उन्होंने नौका पर पकाई थी. (Pic- ANI)
राहुल करीब ढाई घंटे समुद्र में रहे. उन्होंने मछुआरों द्वारा पकाई गई करी का लुत्फ उठाया. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान मछुआरा समुदाय की समस्याओं को भी सुना.(Pic-ani)
Explained: क्या है चेहरे का वो संक्रमण, जो मास्क के कारण हो रहा है?
PHOTOS : अली गोनी के साथ जैस्मीन भसीन दुबई में कर रहीं सैर, फैंस बोले- अब शादी कर लो...
IPL 2021: कॉलेज में रॉबिन उथप्पा की सीनियर थी पत्नी शीतल, भारत के लिये खेली हैं टेनिस
कोरोना, नए वैरिएंट्स और बच्चों में वायरस का खतरा... क्या है थ्योरी और चिंता?