Home / Photo Gallery / nation /rising india summit 2023 home minster amit shah nitin gadkari piyush goyal dharmendra prad...

Rising India Summit 2023: आम भारतीयों की अनूठी उपलब्धियों का हुआ सम्मान, इन हस्तियों ने की शिरकत

Rising India 2023: न्यूज़18 नेटवर्क अपने चर्चित दो दिवसीय मार्की लीडरशिप कॉन्‍क्‍लेव ‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ (Rising India Summit 2023) के मंच पर तमाम बड़े नेताओं और शख्सियतों ने शिरकत की. इस बार दिल्ली स्थित होटल ताज पैलेस में आयोजित हो रहे कॉन्क्लेव का विषय ‘दि हीरोज ऑफ राइजिंग इंडिया’ है, जिसका मकसद आम भारतीयों की असाधारण उपलब्धियों पर प्रकाश डालना है.

01

राइजिंग इंडिया के मंच पर पीयूष गोयल ने कहा, पीएम मोदी देश के हीरो नंबर वन हैं. उन्होंने देश को आगे लेकर जाने का काम किया है.

02

राइजिंग इंडिया के मंच पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एलएसी के मुद्दे पर कहा कि शी जिनपिंग ने भी इसे स्वीकार किया था कि ये स्थिति बहुत खतरनाक थी. हमने चीन को कड़ा संदेश दिया है.

03

राइजिंग इंडिया के मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, बायोगैस बनाने की योजना पर काम चल रहा है, हाईड्रोजन का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा.

04

राइजिंग इंडिया के मंच पर धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, तमाम अनसुने हीरो की कहानियां देश को जाननी चाहिए, एक लम्बी लकीर खीचेंगे सारा इतिहास सामने लाएंगे.

05

इस मौके पर धमेंद्र प्रधान ने न्यूज18 की पहल ‘दि हीरोज ऑफ राइजिंग इंडिया’ के तहत 9 स्कूल बनाने वाले रिक्शा चालक अहमद अली को सम्मानित किया.

06

अभय भूतड़ा, एमडी, पूनावाला फिनकॉर्प ने उद्घाटन भाषण दिया.

07

राइजिंग इंडिया के मंच पर इंडिया स्टैक: हाईवे टू ग्रोथ सेशन में दूरसंचार विभाग, भारत सरकार के सचिव के राजारमन, नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम, एनपीसीआई के एमडी और सीईओ दिलीप अस्बे मौजूद रहे

08

राइजिंग इंडिया के मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, देश के लोगों और लोकतंत्र दोनों का स्वास्थ्य पटरी पर है. देश आगे बढ़ रहा है, बदल रहा है. आखिरी पंक्ति में बैठे शख्स को भी लगता है कि सरकार उसके लिए कुछ कर रही है.

09

दिल्ली में ‘वीरजी का डेरा’ चलाने वाले दो भाई कमलजीत सिंह और ब्रिगेडियर प्रेमजीत सिंह पनेसर को स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित किया.

10

राइजिंग इंडिया के मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-पिछले 9 सालों में आजादी के बाद सबसे ज्यादा काम हुआ. 2047 तक हम दुनिया में नंबर 1 होंगे.

  • 10

    Rising India Summit 2023: आम भारतीयों की अनूठी उपलब्धियों का हुआ सम्मान, इन हस्तियों ने की शिरकत

    राइजिंग इंडिया के मंच पर पीयूष गोयल ने कहा, पीएम मोदी देश के हीरो नंबर वन हैं. उन्होंने देश को आगे लेकर जाने का काम किया है.

    MORE
    GALLERIES