रूस-यूक्रेन युद्ध में Hypersonic Missiles से तबाही, जानें इस मिसाइल सिस्टम से जुड़ी खूबियां, खतरे और चुनौती

Hypersonic Missiles: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है. इससे युद्ध और भड़कने की आशंका बन गई है. हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणाली हमले करने के अपने तरीके के साथ-साथ गतिशीलता के कारण बड़ी चुनौती पेश करती है. चूंकि, हाइपरसोनिक मिसाइलों की दिशा बीच रास्ते में बदल सकती है, लिहाजा इन पर पूरे समय नजर रखनी होती है. दूसरी अहम चुनौती इस तथ्य से है कि ये मिसाइलें वायुमंडल के अलग-अलग हिस्सों से गुजरती हैं.

First Published: