23 मई, 2012 : स्थानीय पुलिस को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक क्षत-विक्षत शव मिला. बाद में सीबीआई ने दावा किया कि यह शीना का शव है. दरअसल 2015 में इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व चालक श्यामवर राय को पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस को तीन साल पहले शीना की हत्या और अपराध में इंद्राणी की कथित संलिप्तता के बारे में बताया था.
4 अक्टूबर, 2019 को इंद्राणी और पीटर मुखर्जी ने कैद में रहते हुए अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया. मुंबई के परिवार न्यायालय ने उनका तलाक मंजूर किया. 2020 में पीटर मुखर्जी को जमानत मिल गई, लेकिन इंद्राणी की जमानत यह कहते हुई खारिज हो गई कि श्यामवर राय ने उन्हें मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया और बीमारियों के उनके दावों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.
कंगना रनौत के साथ काम करना हंसल मेहता की 'बहुत बड़ी गलती', बोले- 'टेकओवर कर लिया था उसने'
Jio का धांसू प्लान! 400 रुपये से भी कम कीमत में Jio देता है Netflix, मिलेगा 75GB इंटरनेट डेटा
PHOTOS: शिमला में भूस्खलन, सड़क किनारे सोईं 3 बेटियां चपेट में आई, बच्ची की मौत, भाई-बहन घायल
नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, कभी क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा थी पत्नी की इनकम