वाराणसी से ताल्लुक रखने वाली शिवांगी सिंह 2017 में वायु सेना में शामिल हुई थीं और महिला लड़ाकू विमान पायलटों के वायु सेना के दूसरे बैच में शामिल हुईं. राफेल उड़ाने से पहले वह मिग-21 बाइसन विमान उड़ाती रही हैं. वह पंजाब के अंबाला स्थित वायु सेना के गोल्डन ऐरोज स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं. वायु सेना की झांकी का शीर्षक 'भारतीय वायु सेना, भविष्य के लिए परिवर्तन' है. झांकी में मिग-21, जी-नेट, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और राफेल विमान के स्केल डाउन मॉडल के साथ-साथ अश्लेषा रडार भी प्रदर्शित किए गए हैं.
राफेल लड़ाकू विमान का पहला बैच 29 जुलाई, 2020 में भारत पहुंचा था. फ्रांस से 36 लड़ाकू विमानों के सौदे के क्रम में देश में अब तक 32 राफेल विमान आ चुके हैं और चार राफेल विमान इस साल अप्रैल तक आ सकते हैं. शिवांगी सिंह सबसे ताकतवर फाइटर प्लेन राफेल (Rafael) के स्क्वाड्रन गोल्डन एरो में इकलौती और पहली महिला पायलट (Woman Pilot) के तौर पर शामिल हुई हैं.
दिखने में हूबहू चॉकलेट जैसी दिखने वाली ये चीज़ नहीं है कुछ और ! जानिए पूरी डिटेल्स ...
In Pictures : केदारनाथ में कुत्ते से पूजा करवाने के वायरल वीडियो पर हंगामा, अब कानूनी एक्शन होगा!
मेवात में ऐतिहासिक धरोहरों की भरमार, उपेक्षा के कारण खोते जा रहे अपनी पहचान
Photos में देखिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, 7 सेकेंड में पकड़ेगा 60 kmph की रफ्तार