Sai Pallavi no makeup PHOTOS: जहां एक ओर बॉलीवुड में ऐसी तमाम एक्ट्रेसेस हैं जो चेहपे पर थोप- थोप कर मेकअप कर अपने आपको गॉर्जियस लुक में पेश करती हैं. वहीं साउथ में आपको ऐसी कई एक्ट्रेसेस मिलेंगी जो नो मेकअप लुक में रहना पसंद करती हैं. उनमें से एक साई पल्लवी (Sai Pallavi) हैं जो न सिर्फ अभिनय बल्कि अपनी नैचुरल ब्यूटी के लिए भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
जी हां, साई पल्लवी टॉलीवुड की उन कुछ अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो बिना मेकअप लुक में भी कमाल कर सकती हैं. वे मलयालम फिल्म प्रेमम (Sai Pallavi premam Movie) के साथ अपनी शुरुआत के बाद से पर्दे पर उसी तरह से खुद को पेश करती हैं.
हाल ही में एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने मेकअप करने के दबाव को महसूस नहीं करने के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है, यह व्यक्ति शायद मैं हूं. मैं दूसरी ओर का नहीं जानती कि कोई कैसा महसूस कर सकता है. हो सकता है कि परफेक्ट दिखने का बहुत दबाव हो, और मैं यह नहीं कह रही हूं कि मेकअप मदद नहीं करता है. यदि आपको ये कॉन्फिडेंट महसूस कराता है, तो आपको इसे करना चाहिए. लेकिन मुझे नो मेकअप लुक में आत्मविश्वास महसूस होता है और मुझे लगता है कि मैं अच्छा कर रही हूं.'
अभिनेत्री ने बताया कि 'फिल्म क्या है, यह जानने के लिए मैं खुद निर्देशक या निर्माता से बात करना पसंद करती हूं, मुझे किसी बीच के व्यक्ति की जरूरत नहीं है.' अपने डांस स्किल के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री ने माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय और सरोज खान को अपनी प्रेरणा बताया है.
एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं बड़ी हो रही थी तो मुझे इस बात का एहसास नहीं था कि डांस मुझे अनुशासित करने या मेरे शरीर में एक लय लाने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा. तीन साल तक मैंने सिर्फ डोला रे डोला पर डांस किया.'
साई पल्लवी आग कहती हैं, 'मैं एक फिल्म स्टार नहीं हूं. मैं सिर्फ वो व्यक्ति हूं जो भाग्यशाली है कि जो वो पसंद करती है वो करने के लिए पर्याप्त है और उसी से उसे प्यार है. साई पल्लवी को आखिरी बार तमिल में गार्गी के अलावा तेलुगु में विराट पर्वम (Virata Parvam) और श्याम सिंहा रॉय में देखा गया था.
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...
Adipurush में सीता-राम और हनुमान बने ये सितारे, किसी को पसंद चिकन बिरयानी, तो कोई खाता मुर्गे की टांग
पिता ग्रुप डी कर्मचारी, नहीं भर पाए NIT की हॉस्टल फीस तो चुनी सिविल सेवा, पाई 736वीं रैंक