Home / Photo Gallery / nation /srinagar lal chowk tiranga fluring ghanta ghar republic day shops open mehbooba mufti said...

कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा, 1990 के बाद पहली बार घटी ऐसी घटना, आतंकवाद के मुंह पर चांटा है ये तस्वीर

श्रीनगर. आज भारत के सभी राज्यों में धूमधाम से 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान जगह-जगह पर तिरंगा फहराया गया. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और उसकी खूबसूरती भी देखते बन रही है. इन सबके बीच जो एक तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो है श्रीनगर के लाल चौक पर स्थित घंटाघर पर फहरते हुए तिरंगे की. 1990 के बाद दूसरी बार आज लाल चौक के घंटाघर पर तिरंगा फहराया गया है. इससे पहले साल 2022 में लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया था.

01

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया. शहर की तस्वीरों में लाल चौक पर घंटाघर के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराता हुआ दिखाई दे रहा है.

02

गौरतलब है कि कश्मीर की राजनीति को लेकर लाल चौक स्थित घंटाघर का हमेशा से काफी महत्व रहा है. यह दूसरा वर्ष है जब प्रतिष्ठित स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इतिहास में पहली बार, 2022 में देश के 73वें गणतंत्र दिवस को चिह्नित करने के लिए श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक क्षेत्र में क्लॉक टॉवर के ऊपर भारतीय तिरंगा फहराया गया.

03

पिछले साल के मुकाबले इस बार लाल चौक पर थोड़ा सुनसान सा नजारा था. लेकिन इलाके में दुकानें खुली हुई थीं. लाल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने हिस्सा भी लिया. लाल चौक की फिजा में एक शांति छायी हुई थी.

04

लाल चौक की तस्वीर शेयर करते हुए एक स्थानीय युवक ने लिखा, "1990 के बाद पहली बार, कश्मीरी हिंदू नरसंहार के बाद पहली बार, लाल चौक पर दुकानें खुली हैं, कोई हुर्रियत नहीं, कोई कर्फ्यू नहीं, कोई बैंड कॉल नहीं. यही कारण है कि कश्मीरी हिंदू के रूप में, मुझे भरोसा है अपने पीएम पर."

05

हालांकि, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि दुकानदारों को दुकानें खुली रखने का आदेश दिया गया था और इसे सामान्य स्थिति दिखाने के लिए जबरदस्ती कदम करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "जबकि शेष भारत कल गणतंत्र दिवस को छुट्टी के रूप में मनाएगा, कश्मीर में दुकानदारों को कथित तौर पर अपनी दुकानें खुली रखने या परिणाम भुगतने का आदेश दिया गया है. सामान्य स्थिति दिखाने के लिए कई असामान्य और क...

  • 05

    कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा, 1990 के बाद पहली बार घटी ऐसी घटना, आतंकवाद के मुंह पर चांटा है ये तस्वीर

    74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया. शहर की तस्वीरों में लाल चौक पर घंटाघर के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराता हुआ दिखाई दे रहा है.

    MORE
    GALLERIES