ज्वालामुखी का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में पहाड़ की चोटी से बहते लाल लावा की छवि बनने लगती है, लेकिन ये नीले रंग का लावा देने वाल ज्वाला मुखी इंडोनोशिया के बनयुवांगी में स्थित है. कावा ईजन ज्वालामुखी का ब्लू फायर क्रेटर के नाम से भी जाना जाता है. (फोटो साभारः ट्विटर@calacademy)
दुनिया के सबसे बड़े रेगिस्तान कहे जाने वाले सहारा में एक स्थान ऐसा है, जिसे ऊपर से देखने में आंख जैसा प्रतीत होता है. सहारा में और पूरी दुनिया में इसे सहारा की आंख के नाम से जाना जाता है. यह आकृति लगभग 50 किलोमीटर लंबी-चौड़ी है. (फोटो साभार
ट्विटर/@AgentAsianSmith)
पोलैंड के एक ऐसा जंगल है जिसके सभी पेड़ बेस से 90 डिग्री पर मुड़ जाते हैं. 3 से 9 फुट तक इसी तरह मुड़े रहने के बार फिर ऊपर की तरफ बढ़ते हैं. इन पेड़ों को दूसरे विश्व युद्ध की शुरुआत से पहले लगाया था. खास बात ये है कि इस जंगल के सभी पेड़ नॉर्थ की तरफ की मुड़ें हैं. (फोटो साभारः ट्विटर)
वेनेज़ुएला के रोरायमा पर्वत हमेशा से ही वैज्ञानिकों के लिए रिसर्च का विषय रहे हैं. इस बेहद लंबे-चौड़े और ऊंचे पठार के निर्माण पर दुनिया भर के भू-वैज्ञानिक अचंभित हैं. 30,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला यह पठार कई खूबसूरत नजारों को अपने आप में समेटा हुए है. ऐसा कहा जाता है कि इन पठारों की ऊंचाइयों पर चढ़ना मुश्किल नहीं बल्कि नाममुकिन सा है. (फोटो साभारः ट्विटर/@AwesomeEarthPix)
दुनिया की सबसे गर्म स्थानों में से एक मानी जाने वाली अमेरिका की डेथ वैली में किसी इंसान तो क्या जानवर का भी नामो निशान नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि अक्सर यहा पर पत्थर खुद-बखुद एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच जाते हैं. पत्थरों की रगड़ के निशान अक्सर यहां देखे जाते हैं. क्यों है न हैरानी वाली बात? (फोटो साभारः @Nat_Destination
)
अहान शेट्टी बिलकुल अपने पापा सुनील शेट्टी की तरह ही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं PICS
PHOTOS: इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं Aditi Rao की ये फोटोज, फैशन मैगजीन के कवर पेज पर आईं नजर
वैज्ञानिकों ने की अंतरिक्ष के तूफानों की पुष्टि, जानिए क्या होते हैं ये
हरियाणा: नहीं मान रहे किसान, अब चरखी दादरी में सब्जी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर