हिंदी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानि बॉलीवुड ने इसके प्रभाव को दुनियाभर में और बढ़ाया है. कई ऐसे देश हैं, जहां पर लोग बॉलीवुड के चलते एक-दो हिंदी गाने भी गुनगुना सकते हैं. भाषाओं के बीच ऐसी ही आदान-प्रदान चलता रहता है. इसी क्रम में भारत में दूसरी सबसे ज्यादा लोगों के बोलने की भाषा अंग्रेजी के साथ भी हिंदी का लंबा आदान-प्रदान रहा है, जिसके चलते कई सारे हिंदी शब्दों को अंग्रेजी में आधिकारिक मान्यता देकर शामिल किया गया है और यह प्रक्रिया अब भी लगातार जारी है. लेकिन हम आपको यहां कुछ ऐसे शब्दों के बारे में बता रहे हैं, जो हिंदू धर्म से संबंधित हैं और अंग्रेजी की डिक्शनरी का हिस्सा भी बन चुके हैं. हालांकि अंग्रेजी डिक्शनरी में कुछ ऐसे शब्द भी शामिल हैं, जो हिंदू धर्म में भगवानों के नाम होते हैं- जैसे Ram और Shiv. लेकिन अंग्रेजी में इनके मतलब भगवानों से कहीं अलग हैं, ये रहे 6 ऐसे शब्द- (फोटो क्रेडिट- News18)
हम जानते हैं कि अगर हमें भगवान शिव का नाम अंग्रेजी में लिखना हो तो इसे Lord Shiva लिखा जायेगा. लेकिन उनके नाम से मिलते-जुलते इस अंग्रेजी शब्दा का मतलब होता है, एक छोटा नुकीला चाकू होता है. इसे जुगाड़ से बनाया जाता है. अक्सर जेल में कैदी अपने बचाव व किसी पर हमले के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. (फोटो- News18)
जैसा कि हम जानते हैं कि भगवान राम को अंग्रेजी में 'Lord Rama' लिखा जाता है. लेकिन भगवान राम के नाम से मिलता-जुलता यह शब्द अंग्रेजी डिक्शनरी में शामिल है. जिसका उच्चारण किया जाता है, रैम. इसका मतलब होता है एक प्रकार का पुरुष भेड़. किसी चीज को जोर से धक्का मारने के संदर्भ में इस शब्द का क्रिया के तौर पर भी प्रयोग होता है. और कंप्यूटर या मोबाइल की रैम के बारे में तो आप जानते ही हैं. (फोटो- News18)
अंग्रेजी शब्द 'जगरनॉट' का मतलब होता है एक ऐसी न रोकी जा सकने वाली आंधी, जो अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को तहस-नहस कर देती है. 19वीं शताब्दी में अंग्रेजी में प्रचलित हुए इस शब्द के बारे में कहा जाता है कि यह जगन्नाथ शब्द से आया है, जो कि भारत के एक प्रमुख देवता हैं. (फोटो क्रेडिट- News18 Odia)
उत्पत्ति की बात करें तो अंग्रेजी में ठीक-ठाक प्रचलित हो चुका शब्द 'गुरु' हिंदू या सिख धार्मिक-आध्यात्मिक शिक्षकों के लिए प्रयोग किया जाता रहा है. 17वीं शताब्दी में ही अंग्रेजी में इस शब्द की घुसपैठ हो चुकी थी. अब अंग्रेजी में इसका प्रयोग हर महत्वपूर्ण और सम्मानित मार्गदर्शक के लिए किया जा सकता है. मूलरूप से यह एक संस्कृत शब्द है.
'योग' मुख्यत: एक संस्कृत शब्द है, जिसका मतलब मिलन या संगम होता है. हिंदू मान्यताओं में इस शब्द का प्रयोग ईश्वरीय संगम के संदर्भ में होता है. इसके अंतर्गत ध्यान, सांसों पर संयम और विभिन्न शारीरिक मुद्दाओं में आसन करने जैसी प्रक्रियाएं आती हैं. वर्तमान में इसका शारीरिक व्यायाम वाला अंश दुनियाभर में प्रचलित हो चुका है. 19वीं शताब्दी के दौरान यह शब्द अंग्रेजी भाषा में प्रचलित हुआ. (फोटो- News18)
मार्च का ये पूरा हफ्ता फैमिली के साथ कर लीजिए बुक, OTT पर आ गई है 5 बड़ी फिल्में, टॉप ट्रेंड में है 'पठान'
UP Board: हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की ढाई करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन पूरा
भारत की 10 शानदार फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर है सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड, शॉकिंग है पांचवां नाम
किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में