राफेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए भी कई मायनों में ये मुद्दा अहम है.
राफेल पर ताजा बहस इसलिए छिड़ी है क्योंकि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि राफेल से जुड़े कुछ दस्तावेज चोरी हुए हैं.
चोरी किए गए दस्तावेजों को लेकर फिलहाल सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करेगी. सरकार ने कहा है कि इसकी जांच भी की जा रही है.
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि कोर्ट के बयान का विपक्ष राजनीतिक इस्तेमाल कर सकता है. मैं कोर्ट से अपील करता हूं कि कोर्ट को इस मामले में संयम बरतना चाहिए. उन्होंने कहा कि रक्षा खरीद की न्यायिक जांच नहीं हो सकती है.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस