कश्मीर के वडगाम जिले के हिशरू इलाके में बुधवार देर शाम को आतंकवादियों ने एक टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट को गोलियों से भून दिया. खबरों के मुताबिक, अमरीन को बुधवार शाम करीब 8 बजे उसके घर के बाहर गोली मारी गई. इस वारदात में अमरीन के 10 साल के भतीजे के हाथ में गोली. गोलीबारी की वजह से पूरे इलाके में भय का माहौल छा गया है. (फोटो आभार twitter)
बताया जा रहा है कि रात करीब आठ बजे अमरीन भट चाडूरा इलाके में अपने घर के बाहर भतीजे फुरहान जुबैर के साथ खड़ी थीं. इसी दौरान वहां पहुंचे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. गोलियां लगते ही अमरीन और उसका भतीजा जमीन पर खून से लथपथ होकर गिर पड़े. इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले. (फोटो आभार twitter)
वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस तरह निर्दोष महिलाओं और बच्चों पर हमला करने का कोई औचित्य नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, ‘अमरीन भट पर जानलेवा आतंकवादी हमले से मैं स्तब्ध हूं. दुख की बात है कि हमले में अमरीन की जान चली गई और उसका भतीजा घायल हो गया. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे.’ (फोटो आभार twitter)
नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, कभी क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा थी पत्नी की इनकम
रणबीर कपूर ने शर्टलेस होकर वाणी कपूर के साथ करवाया सिजलिंग फोटोशूट, तस्वीरों में दिखी खूबसूरत केमेस्ट्री
Raashi khanna Pics: क्या आपने देखा राशि खन्ना का अभी तक का सबसे सिजलिंग अवतार? लोगों की थमी निगाहें!
चाणक्य नीति: ऐसे करें परफेक्ट जीवनसाथी का चुनाव, इन गुणों पर ध्यान देकर चुनें बेस्ट लाइफ पार्टनर