देश के इस किले में बसा है आधा शहर, दुनिया में कहीं नहीं है ऐसा अजीब फोर्ट
Agency:News18Hindi
Last Updated:
देश के इस राज्य में एक ऐसा किला है जो पूरी दुनिया में नहीं है. दरअसल इस किले में आधा शहर बसा हुआ है. आइए जानते हैं कौन सा है वह किला.

देश के इस राज्य में एक ऐसा किला है जो पूरी दुनिया में नहीं है. दरअसल इस किले में आधा शहर बसा हुआ है. आइए जानते हैं कौन सा है वह किला.
Advertisement

यह किला केवल आवासीय किले के रूप में ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यूनेस्को ने इसे इसकी अनूठी खूबसूरती के लिए विश्वधरोहर घोषित किया है.

दरअसल यह किला सूर्यास्त के समय पीले बलुआ पत्थर पर सोने की तरह चमकता है. इसे 'सोनार किला' या 'स्वर्ण किले' भी कहा जाता है.
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।


