Advertisement

देश के इस किले में बसा है आधा शहर, दुनिया में कहीं नहीं है ऐसा अजीब फोर्ट

Last Updated:

देश के इस राज्‍य में एक ऐसा किला है जो पूरी दुनिया में नहीं है. दरअसल इस किले में आधा शहर बसा हुआ है. आइए जानते हैं कौन सा है वह किला.

1/6
देश के इस राज्‍य में एक ऐसा किला है जो पूरी दुनिया में नहीं है. दरअसल इस किले में आधा शहर बसा हुआ है. आइए जानते हैं कौन सा है वह किला.
देश के इस राज्‍य में एक ऐसा किला है जो पूरी दुनिया में नहीं है. दरअसल इस किले में आधा शहर बसा हुआ है. आइए जानते हैं कौन सा है वह किला.
2/6
राजस्‍थान के जैसलमेर जिले का सोनार किला दुनिया का अनोखा किला है जो आवासीय है.
राजस्‍थान के जैसलमेर जिले का सोनार किला दुनिया का अनोखा किला है जो आवासीय है.
3/6
इस किले में आज भी तकरीबन 400 घर हैं जिसमें 1200 लोगों की आबादी रहती है.
इस किले में आज भी तकरीबन 400 घर हैं जिसमें 1200 लोगों की आबादी रहती है.
4/6
यह किला केवल आवासीय किले के रूप में ही प्रसिद्ध नहीं है बल्‍कि यूनेस्‍को ने इसे इसकी अनूठी खूबसूरती के लिए विश्वधरोहर घोषित किया है.
5/6
दरअसल यह किला सूर्यास्त के समय पीले बलुआ पत्थर पर सोने की तरह चमकता है. इसे 'सोनार किला' या 'स्वर्ण किले' भी कहा जाता है.
दरअसल यह किला सूर्यास्त के समय पीले बलुआ पत्थर पर सोने की तरह चमकता है. इसे 'सोनार किला' या 'स्वर्ण किले' भी कहा जाता है.
6/6
इस किले का इतिहास राजपूतो से जाकर जुड़ता है. इस किले को राजा रावल जैसल ने 1156 में बनवाया था. इसमें तीन स्तरीय दीवारों से मजबूत किलेबंदी की गई थी. जैसलमेर किला थार मरुस्थल के त्रिकुटा पर्वत पर बना है.
इस किले का इतिहास राजपूतो से जाकर जुड़ता है. इस किले को राजा रावल जैसल ने 1156 में बनवाया था. इसमें तीन स्तरीय दीवारों से मजबूत किलेबंदी की गई थी. जैसलमेर किला थार मरुस्थल के त्रिकुटा पर्वत पर बना है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
देश के इस किले में बसा है आधा शहर, दुनिया में कहीं नहीं है ऐसा अजीब फोर्ट