वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है. उसका पहला दिन यानी रोज डे होता है. इस दिन को वर्ल्ड रोज डे के तौर पर भी मनाते हैं. रोज डे पर लवर्स एक-दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं. वैसे भी इस दिन गुलाब आम दिनों के मुकाबले काफी महंगे रेट पर बिकता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुनिया के सबसे महंगे गुलाब के फूल को किस नाम से जानते हैं और इसकी कीमत कितनी थी. करोड़ों में. कितनी ये आगे पढेंगे.
इस गुलाब के फूल की भी कहानी है. फूल उगाने वाले यानि फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने पहले इसे उगाया. उन्होंने इसे अपनी फुलवारी में लगाया और धैर्य के साथ 15 सालों तक इसमें फूल आने का इंतजार करते रहे. इस बीच उन्होंने इसके पौधे की पूरी देखरेख की. ये दरअसल मूल गुलाब या प्रकृति से स्वाभाविक तौर पर पैदा होने वाला गुलाब नहीं है बल्कि इसे कई दुर्लभ फूलों की ब्रीडिंग से तैयार किया गया. साल 2006 में इसे पहली बार बेचा गया.
वैसे दुनियाभर में 16 अलग-अलग रंग के गुलाब हैं. कई गुलाबों की नस्लों को मिलाकर तैयार किए गए जूलियट रोज की सबसे खास बात है उसकी महमोहक डिजाइन और आकर्षण अंदाज में थिरकती सी लगतीं पंखुरियां. गुलाब के फूल की यह किस्म दुनिया भर में काफी ज्यादा मशहूर है. इसकी अनोखी और अद्भुत खुशबू का भी अंदाज निराला होता है. इस फूल को उगाने वाले डेविड ऑस्टिन का कहना है कि जूलियट रोज की खुशबू काफी हल्की और मनमोहक है, जो किसी परफ्यूम की तरह महसूस होती है. इसमें करीब 40 पंखुरियां होती हैं.
जूलियट रोज की इसी मनमोहक खुशबू की वजह से ज्यादातर लोग इस गुलाब की तरफ आकर्षित होते हैं. ये अब गुलाबी, हल्के पीले और सुर्ख लाल रंगों में उगाया जा रहा है. गुलाब की ये किस्म अमेरिका और रूस में गजब लोकप्रिय है. इसका आकार अन्य गुलाब के फूलों की तुलना में ज्यादा होता है. इस गुलाब का प्रदर्शन पहली बार वर्ष 2006 में ब्रिटेन के चेल्सिया फ्लॉवर शो में किया गया था. इसे गुलाबों की दुनिया में सबसे दुर्लभ माना जाता है.
इसका नाम शेक्सपीयर के उपन्यास की नायिका जलियट के नाम पर रखा गया. यूं भी रोम्यो और जुलियट की प्रेम गाथा को दुनिया में सबसे रोमानी माना जाता है. इसकी कहानी तब शुरू हुई जबकि अमेरिका में आस्टिन के दिमाग में ये योजना आई कि उन्हें ऐसा गुलाब पैदा करना चाहिए जो कई बेहतरीन गुलाबों का मिश्रण हो. अब तो ये भी माना जाता है कि जुलियट गुलाब की कीमत भी साल दर साल बढ़ रही है. डेविड आस्टिन तो अब नहीं रहे लेकिन उनकी नर्सरी गुलाब की हजारों प्रजातियों की अपने विशाल भूभाग में उगाती हैं और दुनियाभर में आनलाइन बेचती है. (devid austin official site)
PHOTOS: जमीन से निकला सोने का मकबरा, चमचमाता हुआ 3200 साल पुराना खजाना देख पुरातत्वविद हैरान, देखें अद्भुत तस्वीरें
11 सिक्स... 10 चौके... कौन है जॉनसन चार्ल्स, T20I मे लगा दिया सबसे तेज शतक
परिवार के साथ लेनी है मौज, लेकिन गाड़ी खरीदने का बजट है कम, चिंता नहीं आपकी रेंज में भी हैं 7 सीटर कारें
Oppo के नए फोन को काफी सस्ते में लाएं घर, ऑफर देख खरीदने के लिए ग्राहकों ने लगाई दौड़