पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. जो देश भर में हवाई अड्डों के विकास पर सरकार के महत्वपूर्ण ढंग से ध्यान देने से साफ दिखाई देता है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को गोवा के मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट क उद्घाटन करने वाले हैं. 2014 के बाद से देश में चालू हवाई अड्डों की संख्या 74 से लगभग दोगुनी होकर 140 से अधिक हो गई है. सरकार की योजना अगले 5 वर्षों में 220 हवाई अड्डों को विकसित और संचालित करने की है.
इसके अलावा पूर्ण विस्तार क्षमता को ध्यान में रखते हुए गोवा में हवाईअड्डों में यात्री क्षमता लगभग 10.5 से 43.5 एमपीपीए तक बढ़ाया जा सकता है. डाबोलिम हवाई अड्डा 15 घरेलू और 6 अंतर्राष्ट्रीय जगहों के लिए सीधी उड़ान सेवा प्रदान करता है. मोपा हवाईअड्डे के जरिए इनकी संख्या बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतर्राष्ट्रीय स्थानों तक हो जाएगी.
काम कर गई मारुति की ये जुगाड़, लॉन्च से पहले एसयूवी खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, दाम भी कम
Photos: बॉलीवुड-सेना-खेल...उत्तराखंड की इन बेटियों ने हर क्षेत्र में लहराया परचम
आंख में कजरा, नाक में नथनी, बिखरे बाल... बदन पर लपेटी सैटिन साड़ी, जाह्नवी कपूर का ऐसा अंदाज पहले नहीं देखा होगा
10 में पढ़ाई छोड़ी, 14 में जबरन शादी हुई; फिर ससुराल से भागीं और बनी हीरोइन, ऐसी थी सिल्क स्मिता की लाइफ