Home / Photo Gallery / nation /who is arpita mukherjee and what is relation with partha chatterjee teacher recruitment sc...

कौन हैं अर्पिता मुखर्जी जिनके घर से मिले 20 करोड़ रुपये? ममता बनर्जी के मंत्री से क्या है रिश्ता?

Teacher Recruitment Scam, Partha Chatterjee, Arpita Mukherjee: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चर्चित शिक्षा भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) को लेकर ईडी लागातार छापेमारी कर रही है. अब इस घोटाले की जांच के दायरे में राज्य सरकार के मंत्री भी आ चुके हैं. ममता बनर्जी की सरकार में वाणिज्य व उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की करीबी मानी जाने वाली अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के घर से ईडी के अधिकारियों को करोड़ों रुपये की नगदी बरामद हुई. इस बीच यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर बांग्ला फिल्मों में साइड रोल करने वाली अर्पिता मुखर्जी कौन हैं और पार्थ चटर्जी की करीबी कैसे बनीं. उनका ममता बनर्जी के मंत्री के साथ क्या रिश्ता है.

01

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान अधिकारियों को अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 20 करोड़ रुपये की नगदी बरामद हुई थी. उनके घर से ईडी को 2000 और 500 के बंडल्स प्राप्त हुए थे.

02

अर्पिता मुखर्जी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने बंगाली के साथ साथ ओडिया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. अर्पिता ने अपने फिल्मी करियर को काफी कम समय दिया और जितने भी रोल किए उनमें से ज्यादातर साइड रोल थे.

03

अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों के सुपर स्टार प्रोसेनजीत के साथ भी कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अर्पिता 2008 मं रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म पार्टनर में भी काम कर चुकी हैं.

04

केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार शिक्षा भर्ती घोटाले में जांच के दौरान अर्पिता मुखर्जी की संलिप्तता की बात सामने आई. दावा किया जा रहा है कि वे राज्य सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं.

05

आपको बता दें कि टीएमसी के कद्दावर और वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी दक्षिण कोलकाता में लोकप्रिय दुर्गा पूजा समिति नकटला उदयन का संचालन करते हैं. दावा किया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी दुर्गा पूजा कमेटी के माध्यम से ही पार्थ चटर्जी के संपर्क में आई थीं.

06

इतना हीं नहीं अर्पिता मुखर्जी 2019 और 2020 में नकटला उदयन संघ द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा समारोह का एक प्रमुख चेहरा भी रह चुकी हैं.

07

छापेमारे के दौरान अर्पिता मुखर्जी के घर से करोड़ों की नगदी के अलावा 20 कीमती मोबाइल फोन, सोना और जमीन के दस्तावेज मिले हैं.

08

मीडिया रिपोर्ट में अर्पिता मुखर्जी को मंत्री पार्थ चटर्जी की कानूनी सलाहकार बताया जा रहा है. ईडी ने उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

  • 08

    कौन हैं अर्पिता मुखर्जी जिनके घर से मिले 20 करोड़ रुपये? ममता बनर्जी के मंत्री से क्या है रिश्ता?

    बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान अधिकारियों को अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 20 करोड़ रुपये की नगदी बरामद हुई थी. उनके घर से ईडी को 2000 और 500 के बंडल्स प्राप्त हुए थे.

    MORE
    GALLERIES