Tirupati Temple News: ध्यान दें! तिरुपति मंदिर में बदल गया दर्शन करने का तरीका, जानें 1 मार्च से भक्तों को क्या करना होगा: PHOTOS

Tirupati Temple News: आंध्र प्रदेश में तिरुपति (Tirupati) के दुनिया भर में मशहूर भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (Lord Venkateswara temple) में भक्तों को अब 1 मार्च से चेहरे की पहचान प्रणाली (facial recognition system) के माध्यम से दर्शन और ठहरने की सुविधा दी जा सकती है. इस फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम को दर्शन और आवास आवंटन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया जा रहा है. टेक्नोलॉजी के जरिये इसका उद्देश्य मंदिर में आने वाले हजारों तीर्थयात्रियों को अधिक सुविधा के साथ सेवाएं मुहैया कराना है. इस सिस्टम के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. मंदिर की वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams-TTD) 1 मार्च से वैकुंठम 2 और AMS सिस्टम में प्रायोगिक आधार पर फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी शुरू करने के लिए तैयार है. यह आइडिया टोकन के बगैर दर्शन और आवास के आवंटन सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए है. जिससे आने वाले तीर्थयात्रियों की भीड़ को अधिक असरदार तरीके के जरूरी सेवाएं हासिल हो सकती हैं.

First Published: