Home / Photo Gallery / nation /wrestlers protest at jantar mantar bajrang punia vinesh phogat wfi president brij bhushan ...

Wrestlers vs WFI: अखाड़े की लड़ाई सड़क पर क्यों आई? देखें कुश्ती संघ के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों का 'दंगल'

Wrestlers Protest At Jantar Mantar: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर (Wrestlers Protest At Jantar Mantar) पर भारतीय पहलवान धरना (Wrestlers vs WFI) दे रहे हैं. अभूतपूर्व कदम उठाते हुए टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवान डब्ल्यूएफआई यानी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के तानाशाही रवैये के खिलाफ बुधवार से ही धरने पर बैठे हैं. रेसलर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत देश के शीर्ष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि अध्यक्ष खिलाड़ियों को परेशान करते हैं. यही वजह है कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के बदलाव को लेकर दर्जनों पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. तो चलिए तस्वीरों में जानते हैं क्या है पूरा मामला और कैसे धरना दे रहे हैं खिलाड़ी. फोटोग्राफ : चिंतनदेव पुरी

01

दिल्ली का जंतर-मंतर पहलवानों का एक नया अखाड़ा बन गया है, क्योंकि कुश्ती महासंघ के खिलाफ बड़ी संख्या में पहलावन जुटे हैं. उनके समर्थन में अन्य लोग भी इस धरने में शामिल हो रहे हैं. बजरंग, विनेश, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक जंतर मंतर पर धरने पर बैठे 30 पहलवानों में हैं.

02

जंतर-मंतर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कुछ कोच पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, पहलवानों ने अभद्रता, गलत व्यवहार और क्षेत्रवाद का भी आरोप लगाया है. हालांकि, इस पर भारत सरकार ने तुरंत संज्ञान लिया और कुश्ती महासंघ से 72 घंटे के भीतर इन आरोपों का जवाब देने को कहा है.

03

इसके अलावा, दिल्ली महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है. इस बीच बजरंग ने पूनिया का कहना है कि हमारी लड़ाई सरकार या भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाफ नहीं है. हम डब्ल्यूएफआई के खिलाफ है. ये तो अब आर पार की लड़ाई है. बजरंग का सहयोगी स्टाफ भी धरने पर बैठे हैं, जिसमें उनके कोच सुजीत मान और फिजियो आनंद दुबे शामिल हैं.

04

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह 2011 से डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष हैं और फरवरी 2019 में लगातार तीसरी बार चुने गए. वहीं, साक्षी का कहना है कि खिलाड़ी देश के लिये पदक जीतने की भरसक कोशिश करते हैं लेकिन महासंघ ने हमें नीचा दिखाने के सिवाय कुछ नहीं किया. खिलाड़ियों को परेशान करने के लिये एकतरफा नियम बनाये जा रहे हैं. अंशु मलिक, संगीता फोगाट और अन्य पहलवानों ने भी हैशटैग बायकॉट डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ट्वीट करके पीएमओ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया है. यही वजह है कि यह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

05

पहलवान विनेश फोगाट द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और शहर पुलिस को नोटिस जारी किया है. डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने जंतर मंतर पर प्रदर्शनकर रहे पहलवानों से मुलाकात भी की. विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं लेकिन भाजपा सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया है.

  • 05

    Wrestlers vs WFI: अखाड़े की लड़ाई सड़क पर क्यों आई? देखें कुश्ती संघ के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों का 'दंगल'

    दिल्ली का जंतर-मंतर पहलवानों का एक नया अखाड़ा बन गया है, क्योंकि कुश्ती महासंघ के खिलाफ बड़ी संख्या में पहलावन जुटे हैं. उनके समर्थन में अन्य लोग भी इस धरने में शामिल हो रहे हैं. बजरंग, विनेश, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक जंतर मंतर पर धरने पर बैठे 30 पहलवानों में हैं.

    MORE
    GALLERIES