जयदेव उनादकट: बायें हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ को ऑक्शन में पुणे ने सिर्फ 30 लाख में खरीदा. अब तक 8 मैचों में 10 विकेट और 8 से भी कम की इकॉनोमी रेट के चलते ये अपनी टीम के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज़ है. यही नहीं आईपीएल में फिलहाल टॉप 15 कामयाब गेंदबाज़ों में भी शामिल हैं. (Image Source: BCCI)
इमरान ताहिर : सिर्फ 50 लाख की बेस प्राइस पर भी दुनिया के नंबर-1 टी20 और वनडे गेंदबाज़ इमरान ताहिर को ऑक्शन में किसी ने नहीं पूछा. लेकिन, जब पुणे ने ताहिर को बाद में चुना तो वो पैसा वसूल करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. फिलहाल, भुवनेश्वर कुमार के बाद सबसे ज़्यादा (16) विकेट और वो भी 8 से कम की इकॉनोमी रेट से झटकने वाले इस लेग स्पिनर की वापसी की कहानी ज़बरदस्त है. (Image Source: BCCI)
कोलिन डि ग्रैंडहॉम- कोलकाता नाइट राइडर्स के इस तेज़ गेंदबाज़ को भी ऑक्सन में सिर्फ 30 लाख की बेस प्राइस पर किसी ने नहीं लिया था. लेकिन फिलहाल, वो गौतम गंभीर की टीम के लिए 5 मैचों में 4 विकेट 8 से कम की इकॉनोमी रेट से हासिल कर चुके हैं. (Image Source: BCCI)
बासिल थम्पी: सिर्फ 10 लाख की बेस प्राइस से 85 लाख तक पहुंचने वाले गुजरात लॉयंस के इस तेज़ गेंदबाज़ ने भी अपने पूरे पैसे अब तक वसूल करा दिये हैं. 9 मैच में 8 विकेट और करीब 9 का इकॉनोमी रेट शायद उनकी कामयाबी की पूरी कहानी को ब्यां नहीं करते हैं क्योंकि ये बात अक्सर नज़रअंदाज़ कर दी जाती है कि अक्सर थम्पी पॉवर-प्ले के पहले 2 ओवर और फिर डेथ में 2 ओवर में गेंदबाज़ी करते हैं. (Image Source: BCCI)
बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में किस दिन होंगे चुनाव, एक क्लिक में जानें
PHOTOS : रामपथ रामायण एक्सप्रेस ट्रेन अपने सफर पर रवाना, इन तीर्थस्थलों की कराएगी सैर
Vijay Hazare Trophy 2021: क्रुणाल पंड्या ने ठोका दूसरा शतक, छठे नंबर पर उतरकर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
भारत बंद का दिख रहा मिलाजुला असर, सड़कें दिखी खाली, देखें PICS