अपने वॉलेट की सफाई करने के लिए इसमें रखे सारे सामान को बाहर निकाल कर रख अपने पूरे वॉलेट को अंदर और बाहर की तरफ अच्छी तरह से साफ करने के लिए किसी कपड़े या टिश्यू से इसे पोछें. यदि आपका वॉलेट वॉटर प्रूफ है तो इसे गीले कपड़े से अच्छी तरह साफ कर लें.
अक्सर हम किसी भी शॉपिंग का बिल या फिर पार्किंग की उपयोग के बाद की रसीद अपने वॉलेट में रखकर भूल जाते हैं. कई दिनों तक वह आपके वॉलेट में बिना किसी उपयोगिता के रखी रहती हैं. ये बिल्स नकारात्मकता का प्रतीक होते हैं. इसलिए इन्हें वॉलेट से निकालकर डस्ट बिन में डाल दें.
इसके साथ ही इनवैलिड क्रेडिट कार्ड्स और डेबिट कार्ड्स को भी अपने वॉलेट में न रखें. ये भी फेंगशुई की दृष्टि से अच्छा नहीं होता है.
जब भी आप अपने वॉलेट में रुपए या पैसे रखते हैं तब इस बात का ध्यान रखें कि वह सही ढंग से रखे हों. कभी भी रुपये को मोड़ तोड़कर नहीं रखना चाहिए. वहीं पैसों का एक अलग सेगमेंट होना चाहिए उन्हें रुपयों के साथ मिक्स नहीं करना चाहिए.
फेंगशुई के अनुसार जितना बेहतर आप अपने नकदी और बिल्स को अपने वॉलेट में रखेंगे उतना ही अनुकूल प्रभाव देखने को मिलेगा.
एक बार जब आप अपने बटुए के बेकार सामान को हटा देते हैं तब इसमें दोबारा कूड़ा इकठ्ठा न होने दें. अपने वॉलेट और उसमें इकठ्ठा धन के लिए हमेशा आभारी रहें और इसका धन्यवाद करें.
फेंगशुई के अनुसार किसी लकी कलर के हिसाब से अपना वॉलेट चुनें. इससे निश्चय ही धन लाभ होता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार