मिशन पानी के एंबेसडर और अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि घर को साफ रखने, शौच साफ करने और नहाने के लिए पानी की सबसे जरूरत है. इसलिए वह इस अभियान का हिस्सा बने हैं. उन्होंने कहा 'साफ हवा, साफ पानी या साफ घर के साथ साफ शौचालय. यह चीजें बहुत ही बुनियादी हैं, हमारी सेहत के लिए और हमारे देश के लिए.'