उत्तर कोरिया के सैमजियन शहर में किम जोंग-उन के पिता किम जोंग-इल की 80वीं जयंती पर कई कार्यक्रम हुए। इस दिन जोंग-इल की प्रतिमा के सामने हजारों लोगों ने खड़े होकर अपने देश के नेता द्वारा पिता की तारीफ में पढ़े गए कसीदे सुने. यही नहीं कई कलाकारों को इस जमा देने वाली सर्दी में ठंडे पानी के भीतर उतरकर परफॉर्म भी करना पड़ा.
किम जोंग-इल की मृत्यु 2011 में हुई थी. उनके बाद सत्ता संभालने वाले किम जोंग-उन अपने पिता की याद में हर साल डे ऑफ शाइनिंग स्टार कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हैं. इस दौरान फ्लावर शो और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. पिता की जयंती पर देश भर में छुट्टियां होती हैं और इस दौरान छोटी सी भी भूल पर किम जोंग-उन संबंधितों को कड़ी सजा सुनाते हैं.