पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज सुबह ही आजादी मार्च के लिए इस्लामाबाद डी चॉक पहुंच चुके हैं. हजारों की संख्या में उनके समर्थक भी वहां मौजूद हैं. इमरान खान की मांग है कि नई सरकार जल्द ही चुनावों की तारीख का ऐलान करे. देखें इमरान खान के आजादी मार्च की 10 फोटोज (सभी फोटो-AP)
इस आजादी मार्च को रोकने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने रेड जोन में सेना की तैनाती कर दी है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो रही है.
सरकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन, प्रधान मंत्री भवन, प्रेसीडेंसी, पाकिस्तान सचिवालय और राजनयिक एन्क्लेव जैसी महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा के लिए सेना को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि इमरान के समर्थकों ने मेट्रो स्टेशन पर आग लगा दी है.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इमरान खान की पार्टी को इस्लामाबाद के एच-9 और जी-9 इलाके के बीच पेशावर मोड़ के पास अपना आजादी मार्च निकालने की इजाजत दे दी और सरकार को पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने से रोक दिया.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का आजादी मार्च के जरिए देश में फिर से असेंबली चुनाव करने की मांग करते हुए आजादी मार्च निकाला था. इस दौरान हजारों की संख्या में जमा PTI समर्थकों की राजधानी इस्लामाबाद में लंबा जाम लगा दिया था.
इमरान खान के आजादी मार्च ने राजधानी इस्लामाबाद में एंट्री से पहले काफी हिंसा की. इस्लामाबाद में इमरान खान के समर्थकों ने मेट्रो स्टेशन में आग लगा दी. इसके बाद वहां आग की तेज लपटें देखी गईं.
इमरान समर्थक हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. कराची, लाहौर में शाहबाज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
हालात बेकाबू होने के बाद राजधानी इस्लामाबाद में सेना तैनात कर दी गई है. यहां पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे गए है और लाठीचार्ज किया गया. जवाब में गुस्साए समर्थकों ने पथराव भी किया.
इससे पहले, 24 मई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि गिरफ्तारी सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) सत्तारूढ़ गठबंधन के कहने पर की गई थी. सोमवार देर रात पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई शुरू की गई थी.
पीटीआई प्रमुख खान ने सरकार से फेडरल एसेंबली को भंग करने और चुनाव कराने की मांग की थी. इन मांगों पर जोर देने के लिए पीटीआई का विरोध प्रदर्शन तेज किया.
इस आजादी मार्च को रोकने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने रेड जोन में सेना की तैनाती कर दी है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो रही है.