सीरिया में मार्च 2011 में युद्ध (Syria War) शुरू हुआ था. जिसमें अभी तक करीब 350,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और देश की आधी आबादी विस्थापित हो गई है, जिसमें 50 लाख लोग विदेश में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं. इसके अलावा देश की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. (सभी फोटो- AP)
सीरिया की राजधानी दमिश्क में दो बड़े बम धमाके (Terror Attacks on Syria)हुए हैं. सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, यहां सेना की एक बस को निशाना बनाते हुए बम धमाके किए गए. धमाके में अबतक कम से कम 14 सैनिकों की मौत हो गई. हमले में 3 लोग घायल भी हुए हैं. सीरिया में मार्च 2011 में युद्ध (Syria War) शुरू हुआ था. जिसमें अभी तक करीब 350,000 से अधिक लोग मारे गए हैं
सरकारी समाचार चैनल पर बताया जा रहा है कि घटना सुबह के समय हुई, जब लोग अपने दफ्तर और स्कूलों की तरफ जा रहे थे. इसमें बताया गया है कि जब बस हाफेज अल-असद पुल से गुजर रही थी, तब दो विस्फोटक उपकरणों में धमाका हो गया. जबकि एक तीसरा उपकरण सेना की इंजीनियरिंग यूनिट ने डिफ्यूज कर दिया. जिसके कारण और ज्यादा नुकसान होने से बचा जा सका. अधिकारियों ने इसे ‘आतंकी’ हमला करार दिया है.
दमिश्क में विस्फोट दुर्लभ हैं, क्योंकि राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar al-Assad) के प्रति वफादार सैनिकों ने शहर के चारों ओर विद्रोहियों के क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है. रूस की सैन्य उपस्थिति और ईरान के मिलिशिया की मदद से, असद अब देश के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित करते हैं.
देश की आधी आबादी विस्थापित हो गई है, जिसमें 50 लाख लोग विदेश में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं. इसके अलावा देश की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. बहुत से नागरिकों की मौत सरकारी हमलों में भी हुई है.
सरकार और उसके समर्थन वाली दूसरे देशों की सेना ने विद्रोहियों को निशाना बनाते हुए स्कूलों और अस्पतालों पर हमले किए हैं. जिसके कारण आम नागरिकों की मौत हुई है. इसके अलावा सेना और सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों में भी आम नागरिक अपनी जान गंवाते हैं.
'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम
रोहित शर्मा ही नहीं कोहली भी IPL के पूरे मैच में नहीं उतरेंगे! वजह साफ, विराट ने सबसे अधिक 2500+ गेंद खेली
तब्बू ने जब बताया क्यों नहीं लेना चाहती बच्चा गोद, हैरानी भरा था जवाब, अजय देवगन की 1 बात से आज भी नाराज