. लंदन के वैज्ञानिकों ने इंसानी शरीर में एक नए अंग की खोज (Tiny New Organ Discovered in Human Body) की है. नए अंग के बारे में इससे पहले कोई जानकारी सामने नहीं आई थी. यह हिस्सा जबड़े की मास्सेटर मांसपेशियों की एक गहरी परत के अंदर मिला है. मास्सेटर मांसपेशी ही जबड़े के निचले हिस्से को ऊपर उठाती है. ये अंग खाने को चबाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
इस खोज से संबंधित रिपोर्ट साइंस जर्नल एनल्स ऑफ एनटॉमी के ऑनलाइन एडिशन में दो दिसंबर को पब्लिश की गई थी. इसमें रिसर्च पेपर लिखने वाले वैज्ञानिकों ने बताया कि उनकी टीम ने ऐतिहासिक ग्रंथों में लिखी जबड़े की मांसपेशियों में छिपे अंग को खोजने के लिए अपनी स्टडी शुरू की थी. ऐसा करने के लिए उन्होंने 12 इंसानों के शवों से सिर को काटकर उन्हें फॉर्मलाडेहाइड में संरक्षित किया.
PICS: नेहा धूपिया को Miss India बने 20 साल हुए पूरे, दोबारा ताज पहन इमोशनल हुईं एक्ट्रेस!
जॉनी बेयरस्टो का रिलेशनशिप स्टेटस पर सस्पेंस, 4 साल पहले ब्रिटिश मॉडल-एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम
PHOTOS: कैथल के तन-मन की खास क्रिएटिविटी देखकर रह जाएंगे दंग
IND vs ENG: विराट, सिराज... 5 नाम जो एजबेस्टन टेस्ट में भारत की हार के लिए जिम्मेदार