अमेरिका एक बार फिर गोलीबारी से दहल उठा है. टेक्सास के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 18 बच्चों समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका के टेक्सास के एक प्राथमिक स्कूल में बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग की है. (सभी फोटो-AFP)
टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें स्कूल में मौजूद 18 बच्चों की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों ने भी अपनी जान गंवा दी. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया है.
जिस संदिग्ध को मारने का दावा पुलिस अधिकारी कर रहे हैं, वो युवाल्डे हाईस्कूल का छात्र बताया जा रहा है. हमलावर युवक अपना वाहन छोड़कर स्कूल में दाखिल हुआ. उसके पास एक हैंडगन और एक राइफल थी.
हमलावर तकरीबन 11.15 मिनट पर स्कूल पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी. उसके हाथ में AK-47 जैसा हथियार देखा गया है.
अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध ने स्कूल में फायरिंग से पहले अपनी दादी को भी शूट किया. उसकी दादी को एयरलिफ्ट किया गया है, वो जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
टेक्सास फायरिंग में मारे गए लोगों के शोक में अमेरिका में सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
जापान दौरे से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. उनके प्रेस सलाहकार ने बताया कि बाइडन ने पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की है.
घटना के बाद स्कूल ने सभी पैरेंट्स से अपील की है कि वे अभी बच्चों को लेने न आए. स्कूल की ओर से कहा गया है कि जब तक पुलिस की टीम पूरे इलाके को सुरक्षित नहीं कर लेती है, तब तक आप लोग न आएं.