Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के घर शहनाई बज गई. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव के साथ शादी रचा ली है. हाल ही में दोनों की सगाई की खबरें सामने आई थी, तभी से शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही थी. कैबनिट मंत्री हरजोत बैंस की शादी गुरुद्वारा बिभोर साहिब में हुई है. IPS ज्योति यादव उनके घर की दुल्हन बन चुकी हैं. IPS ज्योति इस समय मानसा में SP के पद पर तैनात हैं. पहले वो लुधियाना में ADCP भी रह चुकी हैं.
पंजाब (Punjab) में भगवंत मान सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस विवाह बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी आईपीएस ज्योति यादव (IPS Jyoti Yadav) से हुई है.
IPS ज्योति यादव हरजोत बैंस की दुल्हन बन गईं हैं. वह वर्तमान में मानसा की एसपी हैं. शिक्षा मंत्री और आईपीएस की शादी की पंजाब में काफी चर्चा हुई है.
कैबनिट मंत्री हरजोत बैंस की शादी गुरुद्वारा बिभोर साहिब में हुई है. हरजोत सिंह रोपड़ जिले की आनंदपुर साहिब सीट से विधायक हैं. वह पंजाब के शिक्षा मंत्री भी हैं. इससे पहले वह जेल मंत्री भी रह चुके हैं.
ज्योति यादव 2019 बैच की आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी हैं और वह इस समय मानसा में एसपी के पद पर तैनात हैं. ज्योति यादव का परिवार गुरुग्राम (हरियाणा) में रहता है.
कुछ दिनों पहले ही शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की सगाई IPS ज्योति यादव के साथ हुई थी. सोशल मीडिया पर दोनों की एकसाथ तस्वीरें भी सामने आई थी.