Home / Photo Gallery / punjab /who is amritpal singh sandhu who was arrested by the punjab police the complete details of...

कौन है अमृतपाल सिंह संधू, जिसके लिए पंजाब पुलिस ने चलया सर्च ऑपरेशन, तस्वीरों से जानें खालिस्तानी समर्थक का पूरा काला चिट्ठा

Amritpal Singh Arrested: पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के साथियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया है. वहीं, अमृतपाल सिंह को खोजने के लिए पुलिस की टीम पीछे लगी हैं. इसके साथ ही पंजाब में कई जगहों पर इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.

01

अमृतसर की बाबा बकाला तहसील के जल्लूपुर खैरा गांव का रहने वाला अमृतपाल दुबई में ट्रक ड्राइवर था और 2021 में पंजाब लौटा. उसे दिल्ली लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत के बाद उसे 2022 में 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख बनाया गया. अमृतपाल ने सिखों को आक्रामक बनाने के मकसद से उसने निहंग सिख के लिए प्रचार अभियान शुरू किया. सिखों का यह विशेष समूह योद्धाओं के रूप में मान...

02

खालिस्तान का समर्थन करने के चलते भारत सरकार ने अमृतपाल के सोशल मीडिया अकाउंट प्रतिबंधित कर रखे हैं. अमृतपाल सिंह 23 फरवरी 2023 को अमृतसर के अजनाला थाने पर अपने समर्थकों की भीड़ के साथ हमला करने के बाद पूरे देश में पहचाना जाने लगा. पुलिस ने उसके एक साथी तूफान सिंह को गिरफ्तार किया था. अमृतपाल तूफान को निर्दोष बताते हुए हजारों समर्थकों के साथ थाने पर पहुंच गया और पुलिस को 24 घंटे में अपने...

03

खालिस्तानी अमृतपाल इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह को भी धमकी दे चुका है. पंजाब में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों पर सरकार की नजर के बयान पर अमृतपाल ने धमकी दी कि इंदिरा गांधी का जो हश्र हुआ था, वही अमित शाह का भी हो सकता है. अमृतपाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद को भारतीय मानने से भी इनकार किया था. (ANI Photo)

04

अमृतपाल जरनैल सिंह भिंडरवाले की तरह अपने अभियान को चला रहा है. बयानों से लेकर प्रदर्शन करने का तरीका भिंडरवाले से ही मिलता जुलता है. अमृतपाल सिंह संधू भी भिंडरावाले के नक्शे कदम पर ही चल रहा है. पंजाब में शांति और सौहार्द के लिए वह बड़ा खतरा बनता नजर आ रहा है. हालांकि पुलिस के कड़े एक्शन के बाद अमृतपाल सिंह संधू गैंग में तनाव बढ़ गया है. (Photo/FB)

  • 04

    कौन है अमृतपाल सिंह संधू, जिसके लिए पंजाब पुलिस ने चलया सर्च ऑपरेशन, तस्वीरों से जानें खालिस्तानी समर्थक का पूरा काला चिट्ठा

    अमृतसर की बाबा बकाला तहसील के जल्लूपुर खैरा गांव का रहने वाला अमृतपाल दुबई में ट्रक ड्राइवर था और 2021 में पंजाब लौटा. उसे दिल्ली लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत के बाद उसे 2022 में 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख बनाया गया. अमृतपाल ने सिखों को आक्रामक बनाने के मकसद से उसने निहंग सिख के लिए प्रचार अभियान शुरू किया. सिखों का यह विशेष समूह योद्धाओं के रूप में माना जाता है. (Photo/FB)

    MORE
    GALLERIES