पंजाब सरकार में नेतृत्व परिवर्तन होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ मौकों पर उनकी खुशी, मर्यादाओं को लांघती नजर आई. ऐसा लग रहा है कि मानो वह अपनी खुशी पचा ना पा रहे हों. बुधवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, अपने अन्य 2 उप मुख्यमंत्रियों समेत अमृतसर पहुंचे थे. (Photo by NARINDER NANU / AFP)
बता दें चन्नी ने बुधवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार अमृतसर गए. चन्नी के साथ दो उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी तथा कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी गए थे. वे दुर्गियाना मंदिर भी गए. (Photo by हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर)
बाद में चन्नी, रंधावा, सोनी और सिद्धू चाय के एक मशहूर स्टॉल पर भी गए जहां उन्होंने चाय का लुत्फ उठाया. चन्नी, रंधावा, सोनी और सिद्धू दिल्ली से मंगलवार रात को अमृतसर पहुंचे थे. वे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ राज्य के नए मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए दिल्ली गए थे. (Photo by NARINDER NANU / AFP)
इस संक्षिप्त वार्ता के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राजनीति मुद्दों से भटक गयी थी लेकिन ‘हमारे मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों पर वापस ध्यान खींचा है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम लोगों के मुद्दे हल नहीं कर सकते तो हम सच्चे सिख नहीं है क्योंकि धर्म भूखे को खाना खिलाना, रोते को हंसाना और बेसहारा को सहारा देना है.’ (Photo by NARINDER NANU / AFP)
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता
रानी चींटी के पास है बढ़ती उम्र को धीमी करने का राज!
जज्बे को सलाम: करंट ने छीन लिए दोनों हाथ, फिर भी हौसला बरकरार, देती है परेशानियों को मात
PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी