Home / Photo Gallery / sports /पीवी सिंधु ने किया बड़ा कारनामा, करियर में पहली बार हासिल किया ये मुकाम

पीवी सिंधु ने किया बड़ा कारनामा, करियर में पहली बार हासिल किया ये मुकाम

थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

01

रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को पहली बार थाईलैंड ओपन के फाइनल में एंट्री कर ली.

02

वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को एक घंटे के खेल में 23-21, 16-21, 21-9 से मात दी. सिंधु ने इस जीत के साथ ही तुनजुंग के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 कर लिया है.

03

सिंधु पहली बार थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंची हैं, जहां अब खिताब के लिए उनका सामना रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा, जिनके खिलाफ सिंधु का 5-5 का करियर रिकॉर्ड है.

04

इससे पहले, सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की सोनिया ची को 36 मिनटों में सीधे गेमों में 21-17, 21-13 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा था.

05

अबतक 3 भारतीय खिलाड़ियों ने थाईलैंड ओपन को जीता है. सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत इस टूर्नामेंट को जीत चुके हैं.

  • 05

    पीवी सिंधु ने किया बड़ा कारनामा, करियर में पहली बार हासिल किया ये मुकाम

    रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को पहली बार थाईलैंड ओपन के फाइनल में एंट्री कर ली.

    MORE
    GALLERIES