RBSE के 12वीं विज्ञान और वाणिज्य संकाय यानी साइंस और कॉमर्स दोनों स्ट्रीम के कुल सात विषयों में 100% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें भी सबसे अधिक स्कोर जिस सब्जेक्ट में स्टूडेट्स ने हासिल किया है वो है ब्यूटी एंड वेलनेस.
राजस्थान बोर्ड RBSE की 12वीं साइंस और कॉमर्स परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए. 12वीं साइंस का रिजल्ट 92.88 फीसदी तो 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 91.46 फीसदी रहा. यह परिणाम पिछले साल की तुलना बेहतर रहा है. 12वीं विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम यानी दोनों स्ट्रीम के कुल सात विषयों में 100% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें भी सबसे अधिक स्कोर जिस सब्जेक्ट में स्टूडेट्स ने किया है वो है ब्यूटी एंड वेलनेस. इस सब्जेक्ट न सिर्फ शतप्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं बल्कि सर्वाधिक प्राप्तांक भी 98 अंक रहा है. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, 12वीं साइंस और कॉमर्स के शतप्रतिशत परिणाम वाले सब्जेक्ट और उनकी जानकारी...
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साइंस स्ट्रीम के तीन सबजेक्ट्स का रिजल्ट 100% रहा है. इनमें सिक्यूरिटी, एनवायरमेंटल साइंस और इफो टेक्नोलॉजी एंड पीआरजी-2 हैं.
साइंस के SECURITY सब्जेक्ट में कुल 107 स्टूडेंट परीक्षा में बैठे थे और सभी उत्तीर्ण हुए है. इनमें सर्वाधिक प्राप्तांक 90 अंक रहा है.
RBSE के 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के कुल पांच सबजेक्ट्स का रिजल्ट रहा 100%. इनमें सर्वाधिक प्राप्तांक ब्यूटी एंड वेलनेस में रहा है.
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के ब्यूटी एंड वेलनेस में 73 स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी. इनमें सभी उत्तीर्ण हुए. सर्वाधिक प्राप्तांक 98 अंक रहा.
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के हेल्थ केयर सब्जेक्ट में 75 स्टूडेंट थे, इनमें से भी सभी पास हुए है और सर्वाधिक प्राप्तांक 96 अंक रहा है.
कॉमर्स स्ट्रीम के रिटेल सब्जेक्ट में 37 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया और शतप्रतिशत पास हुए. सर्वाधिक प्राप्तांक 96 अंक रहा.
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के ट्रेवल एंड टूरिज्म सब्जेक्ट की परीक्षा में 30 स्टूडेंट्स थे और सभी उत्तीर्ण रहे हैं. इस सब्जेक्ट में सर्वाधिक प्राप्तांक 93 अंक रहा है.
बारहवीं कॉमर्स स्ट्रीम के सिक्यूरिटी सब्जेक्ट में 15 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी और सभी 15 स्टूडेंटस पास हुए हैं. इनमें सर्वाधिक प्राप्तांक 91 अंक रहा है.
रोहित शर्मा के बाद कौन होगा अगला कप्तान? 4 रेस में पर 3 टीम से बाहर, एक खुद ही नहीं खेलना चाहता
डॉक्टरी छोड़ 4 महीने में बनी IAS, यूट्यूब से की पढ़ाई... साइबर क्राइम के लिए बदनाम जमताड़ा की बेटी की कहानी
पर्दे पर प्यार की दुहाई, लेकिन असल में चंद महीनों में टूट गई शादी, इन 5 एक्ट्रेस की जिंदगी में मोहब्बत ही बन गई थी मुसीबत!