Home / Photo Gallery / rajasthan /weather update rain in alwar hailstorm farmers miserable heavy loss wheat crop shocking de...

Alwar Rains: कहीं मेहनत पर पानी तो कहीं ओले, अलवर में किसानों की आंखें भर गई बरसात

Alwar News : बारिश ने एक बार फिर किसानों पर सितम ढाया है. परवीन शाकिर का शेर है ‘बारिश हुई तो फूलों के तन चाक हो गये/मौसम के हाथ भीग के सफ्फाक हो गये.’ अलवर जिले में कई जगह ओले गिरने से भी खेती का बंटाढार हो गया है. गर्मी के मौसम में अचानक इस तरह बारिश क्यों हो रही है? मौसम के तेवर के साथ ही जानें किसानों की चिंता क्या है. पीयूष पाठक की रिपोर्ट.

01

अलवर. जिले के बानसूर, बहरोड़, खेड़ली सहित अन्य इलाकों में जारी रविवार दोपहर से जारी बारिश का दौर सोमवार देर रात तक चला. इस दौरान कई स्थानों पर तेज तो कई स्थानों पर रुक-रुककर बारिश हुई. अब आम लोगों के लिए कोहरे की समस्या है तो लगातार बारिश से किसान मायूस हो गए हैं. खेतों में खड़ी फसल ​गिरकर खराब हो गई है और दाने झड़ गए हैं. गेहूं और सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए सबसे ज्यादा मुसीबत खड़ी हो गई है.

02

जिले में इन दिनों सरसों की लावणी की जा रही है, जिससे खेत में काटकर रखी गई फसल भी भीगने से खराब हो गई है. किसानों ने बताया कि सरसों के भाव पहले से ही कम चल रहे हैं, वहीं अब बारिश में दाना भीगने से सरसों के दाम और कम मिलेंगे. मंडी का क्या हाल है?

03

बारिश की वजह से अनाज मंडी में खुले में रखी अनाज व सरसों की फसल भी खराब हुई है. पिछले दिनों हुई बारिश में अनाज मंडी में व्यापारियों का खरीदा अनाज भी बारिश की चपेट में आ गया और खुले में रखे होने के कारण भीग गया. आपको पता है जिले में ओलावृष्टि भी हुई है?

04

जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 3 दिनों से अलवर जिले में हो रही बारिश के साथ-साथ जिले के मालाखेड़ा व बहरोड़ सहित कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे. ओले गिरने से अनाज की फसल खराब हुई है. अब जिले में बारिश से क्या हाल हैं?

05

इधर, जिले के कई इलाकों में सोमवार शाम सात बजे से दस बजे तक बारिश का दौर चला. तेज बारिश व हवाओं ने सर्दी के असर को बढ़ा दिया. मंगलवार सुबह कई स्थानों पर कोहरा छाया रहा. राठ क्षेत्र में सुबह आठ बजे तक कोहरा छाया रहा, जिससे हाइवे पर यातायात प्रभावित हुआ.

  • 05

    Alwar Rains: कहीं मेहनत पर पानी तो कहीं ओले, अलवर में किसानों की आंखें भर गई बरसात

    अलवर. जिले के बानसूर, बहरोड़, खेड़ली सहित अन्य इलाकों में जारी रविवार दोपहर से जारी बारिश का दौर सोमवार देर रात तक चला. इस दौरान कई स्थानों पर तेज तो कई स्थानों पर रुक-रुककर बारिश हुई. अब आम लोगों के लिए कोहरे की समस्या है तो लगातार बारिश से किसान मायूस हो गए हैं. खेतों में खड़ी फसल ​गिरकर खराब हो गई है और दाने झड़ गए हैं. गेहूं और सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए सबसे ज्यादा मुसीबत खड़ी हो गई है.

    MORE
    GALLERIES