OMG: पिता ने बेटी की शादी के लिए मरुस्‍थल में बनाया महल, बसाई टेंट सिटी, 45 दिनों तक चला था काम

Grand Marriage in Desert: राजस्थान में शादियों का ट्रेंड बदल रहा है. रॉयल वेडिंग डिस्टिनेशन (Royal Wedding Destination) के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध राजस्थान में हाल ही में एक और भव्य शादी हुई. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में हुई इस शादी में एनआरआई (NRI) पिता ने अपनी बेटी के लिए रेगिस्तान में महल बना डाला. बेटी की शादी शानो-शौकत से करने की ख्वाहिश में पिता ने बारातियों के लिए रेतीले धोरों में स्विस टेंट सिटी बसा दी.

First Published: