बाड़मेर जिले के भीयाड़ इलाके के बूढातला गांव निवासी नवल किशोर गोदारा की बेटी रितु की शादी बीते 27 जनवरी को पाली के पूर्व में कांग्रेस से सांसद रहे बद्रीराम जाखड़ के पोते रामप्रकाश के साथ हुई है. शादी की तैयारियों के लिए यहां करीब डेढ़ महीने तक 200 से ज्यादा कारीगर लगातार शाही पांडाल और टेंट सिटी तैयार करने में जुटे रहे.
शादी के लिए गांव में करीब 5.5 लाख वर्ग फीट में महलनुमा पांडाल तैयार करवाया गया. इसके डिजाइनर महेंद्र सिंघवी का दावा है कि राजस्थान में पहली बार इस तरह की डिजाइन तैयार की गई है. 26 और 27 जनवरी को दो दिन हुए शादी के फंक्शन के लिए अलग-अलग पांडाल बनाए गए. बारातियों और मेहमानों के लिए अलग से स्विस टेंट सिटी बसाई गई.
एनआरआई नवल किशोर गोदारा के चचेरे भाई रेखाराम बताते हैं कि नवल करीब 25 साल पहले साउथ अफ्रीका काम करने के लिए गए थे. वहां पर धीरे-धीरे खुद का व्यवसाय शुरू किया था. आज वे वहां पर कॉस्मेटिक्स, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय कर रहे हैं. नवल किशोर गोदारा की मां वर्तमान में बुढ़ातला ग्राम पंचायत की सरपंच हैं.
रेखाराम ने बताया कि एनआरआई नवल किशोर के एक बेटा व दो बेटियां हैं. 27 जनवरी को सबसे बड़ी बेटी रितु की शादी हुई. रितु इंडिया में ही बीटेक की पढ़ाई कर रही है. विदेश आती-जाती रहती हैं. दूल्हा इंजीनियरिंग कर रहा है. 27 जनवरी को बारात बुढ़ातला पहुंची और 28 जनवरी को विदा हुई. इस शादी के मेहमानों की लिस्ट में राजस्थान सरकार के कई मंत्री और नेता शामिल थे.
करोड़ों के खर्चे वाली इस शादी के लिए पूरे गांव का ही कायाकल्प कर दिया गया. गांव में नई सड़कें बनाने से लेकर हजारों की संख्या में पेड़-पौधे भी लगाए गए, ताकि विदेशी मेहमानों को रेगिस्तान नए रूप में देखने को मिले. बहरहाल इस शादी की काफी चर्चाएं हो रही है. वहीं इसके फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल रहे हैं.
जब MMS लीक का शिकार हुई WWE की खूबसूरत Diva, टूट गई थी शादी, निराश होकर ले लिया संन्यास
4 महीने बाद अब वनडे में उतरी टीम इंडिया, कब होगी अगली सीरीज, किस टीम से सामना, जानिए सबकुछ
रोहित के साथी का क्या सीरीज के साथ ही 'खत्म' हुआ वनडे करियर? कुलदीप यादव ने कर दिया पत्ता साफ, रिकॉड्स डराने वाले
पिता के बाद बेटा भी वर्ल्ड कप जीतकर लेगा दम, रोहित भी नहीं रोक सके, जड़े हैं 350 छक्के, 300 विकेट भी झटके