राजस्‍थान का खजुराहो: रहस्‍य और रोमांस का मंदिर, साधु-शिष्‍य की हैरान करने वाली है मान्‍यता

Temple of Love and Romance: भारत अद्भुत संस्‍कृतियों की मिलनस्‍थली का देश है. इसका प्रभाव यहां की स्‍थापत्‍य कला और निर्माण शैली पर स्‍पष्‍ट रूप से दिखता है. अपने देश में अनेक ऐसे निर्माण हैं, जिन्‍हें देखकर यह कल्‍पना करना मुश्किल हो जाता है कि शताब्दियों पहले इसे कैसे बनाया गया होगा? राजस्‍थान का किराड़ू मंदिर कलाकृति और निर्माण शैली का अनुपम उदाहरण है. इस मंदिर को राजस्‍थान का खजुराहो की संज्ञा दी जाती है. किराड़ू मंदिर से जुड़ी मान्‍यताएं भी बेहद दिलचस्‍प हैं.

First Published: