भारत को मंदिरों का देश भी कहा जाता है. देश कि विभिन्न हिस्सों में हजारों की तादाद में मंदिरें हैं. इनमें से अधिकांश ऐतिहासिक मंदिरों को अपनी विशिष्ट विशेषताएं हैं. ये मंदिर स्थापत्य और निर्माण शैली के मामले में बेजोड़ हैं. इन मंदिरों से जुड़ी कई दिलचस्प मान्यताएं भी हैं. ऐसे ही मंदिरों में बाड़मेर में स्थित किराड़ू मंदिर है. इसे राजस्थान का खजुराहो भी कहा जाता है. इस मंदिर से जुड़े रहस्य और मान्यताएं हैरत में डाल देती हैं. (न्यूज 18 हिन्दी ग्राफिक्स)
मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित खजुराहो मंदिर की कलाकृति और निर्माण शैली पूरे विश्व में विख्यात है. यहां की दीवारों पर रतिक्रिया की विभिन्न मुद्राओं को उकेरा गया है. चांदनी रात में खजुराहो की कला को निहारना काफी रोमांचित करने वाला होता है. किराड़ू मंदिर की दीवारों पर भी ऐसी ही कलाकृतियां उकेड़ी गई हैं. (न्यूज 18 हिन्दी/फाइल फोटो)
किराड़ू मंदिर को लेकर कई तरह की कहानियां और मान्यताएं प्रचलित हैं. राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित किराड़ू मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यहां सूर्यास्त के बाद कोई नहीं ठहरता है. रात में जो भी यहां ठहरता है वह पत्थर की मूर्ति बन जाता है. इस मान्यता के पीछे भी दिलचस्प कहानी है. (न्यूज 18 हिन्दी/फाइल फोटो)
जानकारी के अनुसार, शताब्दियों पूर्व इस मंदिर को 'किराट कूप' के नाम से जाना जाता था. किराड़ू मंदिर की 5 शृंखलाएं हैं, जिनमें से शिव मंदिर और विष्णु मंदिर ही ठीक अवस्था में है. बाकी के मंदिर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि इस मंदिर का निर्माण किस वंश के शासनकाल में किया गया था, लेकिन माना जाता है कि इस प्राचीन मंदिर का निर्माण गुप्त वंश, संगम वंश या फिर गुर्जर-प्रतिहार वंश के दौरान कराया गया होगा. (न्यूज 18 हिन्दी/फाइल फोटो)
किराड़ू मंदिर को लेकर प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, मंदिर में एक सिद्ध साधु अपने शिष्यों के साथ घूमने आए थे. वह शिष्यों को मंदिर में छोड़कर भ्रमण करने चले गए. इस बीच, मंदिर में रुके शिष्यों में से एक की तबीयत खराब हो गई. बाकी के शिष्यों ने आसपास रहने वाले ग्रामीणों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उनकी सहायता नहीं की थी. इससे क्रुद्ध होकर साधु ने श्राप दे दिया था. (न्यूज 18/फाइल फोटो)
किराड़ू मंदिर शताब्दियों पुराना है. इसके बावजूद निर्माण शैली और स्थापत्य कला में यह बेजोड़ है. राजस्थान सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है. यहां की निर्माण शैली में राजे-रजवाड़ों की झलक देखने को मिल जाती है. यहां ऐसे अनेक महल और मंदिरें हैं, जो स्थापत्य कला के लिहाज से अप्रतिम हैं. (न्यूज 18/फाइल फोटो)
Photos: देखिए 42 लाख रुपये का सांड, खरीदने वाले को बनाएगा करोड़पति
कौन है साउथ एक्टर वेंकटेश की वाइफ? की है MBA की पढ़ाई, लाइमलाइट से दूर क्या करती है पत्नी?
IPL में कप्तानी के बॉस हैं धोनी, सर्वाधिक 210 मैचों में की है अगुवाई, टॉप 5 में रोहित और कोहली भी शामिल
IPL में झटकी हैट्रिक, कप्तान बना तो धोनी पर पड़ा भारी, सचिन तेंदुलकर से लेकर सहवाग तक के रिकॉर्ड तोड़ चुका