राजस्थान का राजसी वैभव: धरती पर उतरे चांद-तारे, शादी देख दंग रह गए लोग, यादें संजोते रहे

Rajasthan Most Expensive Wedding. रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन (Royal Wedding Destination) के रूप में दुनियाभर में मशहूर राजस्थान में इन दिनों एक से बढ़कर एक शादियां हो रही हैं. इन शादियों की चमक चारों तरफ बिखर रही है. बॉलीवुड से लेकर बिजनेसमैन तक और एनआरआई से लेकर आम आदमी तक शादियों पर जमकर खर्च कर रहे हैं. वेडिंग डेस्टिनेशन को जन्नत (Heaven) में तब्दील किया जा रहा है. बेशुमार पैसा खर्च कर हो रही इन शादियों को देखकर लोग हैरान हैं. लोगों को कहना है कि ऐसी शादियां उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार देखी हैं. हाल ही में अफ्रीका के कांगो में रहने वाले एनआरआई राजस्थान के बाड़मेर जिले के बूढ़ा तला गांव निवासी नवल किशोर गोदारा (Naval Kishore Godara) ने जब अपने पैतृक गांव आकर बेटी की शादी की तो उसकी चकाचौंध देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. देखें PHOTO

First Published: