एनआरआई नवल किशोर गोदारा ने अपनी लाडली बेटी की शादी राजस्थान के रेगिस्तान में पूरे राजसी वैभव के साथ की. इसके लिए उन्होंने रेतीले धोरों में राजसी वैभव की ऐसी छटा बिखेरी की देखने वाले दंग रह गए. रेत के टीलों में वेडिंग डेस्टिनेशन को जन्नत बनाने के साथ ही गोदारा ने अपने गांव का भी कायाकल्प कर दिया. उन्होंने शादी के लिए गांव में अपने पैसों से पक्की सड़कें तक बनवा डाली.
प्रवासी भारतीय नवल किशोर गोदारा ने अकूत संपत्ति होते हुए भी बेटी की शादी किसी सेवन या फाइव स्टार होटल में करने की बजाय अपने पैृतक गांव बूढ़ा तला में करने को प्राथमिकता दी. गांव की जड़ों से जुड़े गोदारा ने शादी में किसी से कोई उपहार नहीं लिया. बिटिया और दामाद को दिए गए आशीर्वाद को ही उपहार माना.
शादी के सभी कार्यक्रम शादी अंदाज में आयोजित किए गए. राजस्थान के राजे-रजवाड़ों की तर्ज पर दूल्हा और दुल्हन के हर फंक्शन को किया गया. शादी में हजारों लोगों शिकरत की. गोदारा की बेटी रितु की शादी बीते माह 27 जनवरी को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के पोते रामप्रकाश के साथ हुई है. बद्रीराम जाखड़ पाली से पूर्व में कांग्रेस से सांसद रहे हैं.
नवल किशोर गोदारा ने शादी को भव्य बनाने के लिए उसकी तैयारियां महीनों पहले ही शुरू करवा दी थी. गांव की सड़कों को पक्का करने के साथ ही उसके दोनों तरफ बेहतरीन पेड़ पौधे लगावाए. सड़क किनारे सोलर लाइटों की परमानेंट व्यवस्था की गई. शादी समारोह के लिए करीब 5.5 लाख वर्ग फीट एरिया में महलनुमा पांडाल बनाया गया.
शादी के शान-ओ-शौकत देखकर उसमें शामिल होने वाला हर शख्स चौंक गया. शादी के प्रत्येक कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए छोटी-छोटी से चीज का पूरा ख्याल रखा गया. यहां तक कि बारात के लिए अलग से स्विट टैंट सिटी बसाई गई. इस शादी में गोदारा के गांव के अधिकतर ग्रामीण शामिल हुए. वे शादी की चकाचौंध देखकर अवाक रह गए. शादी में गोदारा ने सभी मेहमानों से पूरी आत्मियता से मिलने का भरपूर प्रयास किया.
एनआरआई नवल किशोर गोदारा करीब 25 बरस पहले साउथ अफ्रीका के कांगो गए थे. वहां उन्होंने खुद के बलबूते अपना व्यवसाय शुरू किया. आज गोदारा का वहां पर कॉस्मेटिक्स, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग का बड़ा कारोबार है. वर्तमान में गोदारा की मां अपनी पंचायत बूढ़ा तला की सरपंच हैं. गोदारा खुद का कमाया हुआ पैसा केवल खुद पर ही नहीं खर्च नहीं करते हैं बल्कि गांव के बड़े भामाशाह भी हैं. गांव के विकास के लिए भी वे दिल खोलकर खर्च करते हैं. शादी में सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत भी गोदारा को बिटिया की शादी की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा