बाड़मेर. कहते हैं कि इंसान कितना भी आगे बढ़ जाए, लेकिन उसका अपनी जन्मभूमि के लिए लगाव कभी कम नहीं होता है. ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है पाकिस्तान की सीमा से कंधा मिलाने वाले सरहदी बाड़मेर के छोटे से गांव में, जहां अप्रवासी राजस्थानी जवाहर लाल नरसिंग मल गणधर चोपड़ा की अमिट याद एक अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में ग्रामीणों को मिलने जा रही है.
दरअसल बरसों पहले बाड़मेर के कनाना से दक्षिणी भारत में व्यापार के सिलसिले में बस गए जवाहर लाल नरसिंग मल गणधर चोपड़ा का साल 1998 में निधन हो गया था. उनके जाने के बाद उनके बेटे दिलीप गणधर चोपड़ा ने अपने पुश्तैनी व्यापार को संभाला. इस दौरान उन्हें उनकी मां पुष्पा देवी हमेशा अपने गांव के लिए कुछ करने के लिए कहती रहीं. मां की प्रेरणा और भाई वसन्त गणधर चोपड़ाके हौसले के बाद एक अत्याधुनिक अस्पताल का 30 नवम्बर को शिलान्यास हो रहा है.
दानदाता परिवार द्वारा करीब एक साल में करोड़ों की लागत से आवंटित जमीन पर अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करवाया जाएगा. गांव के भामाशाह के इस अनूठे कदम को लेकर कनाना सरपंच चैनकरण राठौड़ का कहना है कि कनाना गांव के आसपास सराणा, जानियाना, बिठुजा और लालाना सहित आसपास के गांवो में बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं है. यह सुविधा इस अस्पताल के बनने के बाद उपलब्ध हो सकेगी. इससे पहले यहां के मरीजों को बालोतरा में इलाज के लिए जाना पड़ता था. दानदाता द्वारा करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च कर अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है.
दिलीप कुमार चोपड़ा का कहना है कि उनका व्यापार कर्नाटक होसुर में है. हर साल गांव में आना-जाना रहता है. पिता को गांव से अत्यधिक लगाव था, इसलिए उनकी स्मृति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का खर्च स्वंय द्वारा उठाया जा रहा है. अब 30 नवम्बर को शिलान्यास कर अगले एक साल में इसको बनाकर जनता के लिए समर्पित किया जाएगा. बता दें कि अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में चोपड़ा परिवार के अलावा पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, सरपंच चैनकरण राठौड़ सहित प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
10 दिन तक भूख से तड़पती रहीं मशहूर एक्ट्रेस, कंगाल हो गया था परिवार, फिर पति को छोड़ भागीं विदेश
होटल के कमरे में 'भूत' देखकर पाकिस्तानी क्रिकेटर पड़ा बीमार, अगले दिन भाग निकला
PHOTOS: एग्जाम सेंटर पर प्यार में पड़ी, शादी की और बच्चा भी हुआ, अब पति का प्रेम पाने के लिए घर के दरवाजे पर बैठी
अब ऑस्ट्रेलियाई टीम बोलेगी बाबा रे बाबा! 9 दिन का इंतजार फिर दिखेगा कोहली का 'विराट' अवतार