Bharatpur Plane Crash Pictures: राजस्थान के भरतपुर में वायु सेना के फाइटर जेट के क्रैश (Fighter Jet Crash) होने के बाद उसका मलबा करीब 500 मीटर के दायरे में फैल गया है. हादसे के बाद आगरा एयरबेस (Agra Airbase) से वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए इस फाइटर जेट ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. फिलहाल वायु सेना के अधिकारी फाइटर जेट के ब्लैक बॉक्स (Black Box) को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. पायलट का अभी तक पता नहीं लग पाया है. रिपोर्ट - दीपक पुरी.
वायुसेना का यह फाइटर जेट सुबह 10.26 बजे उच्चैन इलाके के नंगला वीजा गांव के पास क्रैश हुआ था. घटनास्थल के बिल्कुल पास में ही आबादी एरिया है.
वायुसेना का यह फाइटर जेट आग के गोले के रूप में आसामान से धरती पर गिरा था. यह फाइटर जेट जहां गिरा था वहां करीब 10 से 12 फीट का गहरा गड्डा हो गया.
नगलां वीजा गांव में करीब डेढ़ सौ घरों की आबादी है. यह फाइटर जेट आबादी से महज करीब 50 मीटर की दूरी पर गिरा था. गनीमत रही कि यह गांव पर नहीं गिरा.
फाइटर जेट विमान गिरते ही टुकड़े-टुकड़े हो गया. इससे इसका मलबा करीब 500 मीटर के दायरे में फैल गया. वायु सेना के अधिकारियों ने वहां बेरीकेडिंग करवाकर पूरे इलाके को सील कर दिया है.
घटनास्थल पर वायु सेना के अधिकारियों के अलावा भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मौजूद हैं. फाइटर जेट के पायलट का भी तक पता नहीं लग पाया है. उनकी तलाश के लिए आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.