मनोलिसा का विश्वास जीतने के बाद 2020 में दोनों एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. भवानी पहले से शादीशुदा था. भवानी के अन्य लड़कियों से भी संबंध थे. लग्जरी लाइफ जीने के शौकिन भवानी ने मोनालिसा को इन बातों की भनक तक नहीं लगने दी. इस बीच जब भवानी को पता चला कि मोनालिसा ने जयपुर रोड की एक जमीन का करीब 70 लाख में सौदा किया है तो उसने उसे मारने का प्लान बना डाला.
भवानी ने पूरे योजनाबद्ध तरीके से मोनालिसा की हत्या की थी. भवानी को ध्यान था कि मोनालिसा दूध में रसगुल्ला डालकर पीती है. उसने इसी का फायदा उठाया. भवानी ने पांच फरवरी 2021 दूध में नींद की गोलियां मिला दी. उसके बाद जब मोनालिसा बेहोश हो गई तो तकिए उसका मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. भवानी ने हत्या की इस वारदात को जयपुर में अंजाम दिया था.
उसके बाद भवानी ने अपने कुछ सहयोगियों की मदद से जयपुर में एक शमशान घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं मोनालिसा के परिजनों को कोरोना से मौत होना बता दिया. परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने इसको लेकर बीते वर्ष के अंत में इस्तगासे के जरिए बीकानेर में हत्या का केस दर्ज कराया. फिर पुलिस ने मोनालिसा का बैकग्राउंड और भवानी की कुंडली खंगालीन शुरू की.
फैंस दिल पर रख लें पत्थर, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगी टक्कर ?
Border Gavaskar Trophy में सचिन को पछाड़ अब चेतेश्वर पुजारा के निशाने पर विराट? यहां देखें रिकॉर्ड्स
WTC final: भारत का फाइनल में पहुंचना सपने जैसा! 2 जीत से नहीं चलेगा काम, अहमदाबाद में तो...
कियारा आडवाणी चाहती हैं जुड़वा बच्चे? बताया लड़का चाहिए या लड़की, इस वजह से होना चाहती हैं प्रेग्नेंट