Salute: करंट ने छीन लिए बेटी के दोनों हाथ, फिर भी हौसला बरकरार, देती है परेशानियों को मात

Success Story of Disabled Girl: कुछ कर गुजरने की ठान लेने वालों कभी हार नहीं होती. यदि व्यक्ति ठान ले तो उसके लिए कोई भी काम नामुनकिन नहीं होता है. इस बात को चरितार्थ करके बताया है राजस्थान की एक बेटी ने. उसने साबित कर दिया कि अगर कुछ करने का हौसला (Courage) हो तो मुश्किल परिस्थितियां भी उसे रोक नहीं सकती है और सफलता (Success) कदम चूमती ही है. इस लड़की के दोनों हाथ नहीं है. उसके बावजूद वह बेचारगी नहीं दिखाती है. उसमें हौसला है. उसमें जज्बा है. वह कुछ करके दिखाना चाहती है. बिना हाथों के भी मुसीबतों से दो-दो हाथ करना चाहती है.

First Published: