मोहम्मद इकबाल ने हर प्रजाति के सांपों का जीवन बचाया है. जहरीले हों या घर के आसपास रहने वाले, उन्हें किसी तरह के सांप से डर नहीं लगता. उन्होंने बताया कि शहर के पीबीएम अस्पताल में अक्सर सांप निकलने की खबर आती है. अस्पताल के कर्मियों के पास इकबाल का फोन नंबर है. जैसे ही कोई सांप दिखता है, तुरत इकबाल को खबर दी जाती है. उन्होंने बताया कि इस हॉस्पिटल से अभी तक वे 800 से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं.
इकबाल का मानना है कि सांप बेहद आकर्षक जीव है, लेकिन लोग डर के मारे इस जीव को मार देते हैं. इसलिए वे सांपों को पकड़ने के साथ-साथ लोगों को इसे पकड़ने की विधि भी बताते हैं. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर सांपों को न मारने का संदेश भी देते हैं. सांप पकड़ने के बाद इकबाल उसे वन विभाग को सौंप देते हैं, ताकि उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जा सके.
होटल के बाहर गुजराती गोरी करती थी इंतजार, 21 साल से चल रही भारतीय गेंदबाज की लव स्टोरी
भारतीय ओपनर का BCCI को करारा जवाब, टीम से हुआ बाहर, अब खेली 249 रन की पारी
सहेली के पति को कैसे दिल दे बैठीं कृतिका, अरमान मलिक से शादी पर आज भी मिलते हैं ताने, रहती हैं बहनों जैसे
दूसरे पर पानी गिराना होता है गुडलक, हैपी बर्थडे कहने को मानते हैं अपशकुन! दुनिया में ऐसे भी हैं अंधविश्वास