भारतीय वायु सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी मानव रहित विमान (ड्रोन) को भारतीय वायु सेना ने मार गिराया है. भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई ने इस ड्रोन को राजस्थान के बीकानेर नाल सेक्टर एरिया के बॉर्डर इलाके में तबाह किया है. जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना के राडार पर यह ड्रोन पकड़ा गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए सुखाई के जरिए इसे मार गिराया गया. सूत्रा के अनुसार अनूपगढ़ सेक्टर में सुबह 11.30 बजे एयर डिफेंस रडार पर यह संदिग्ध ड्रोन नजर आया था. इस जानकारी के बाद सूरतगढ़ एयरबेस से सुखोई लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और भारतीय सीमा के अंदर से यूएवी पर मिसाइल दाग कर इसे नष्ट कर दिया गया. बता दें कि ड्रोन को UAV भी कहा जाता है. इसका फुल फॉर्म होता है Unmanned Aerial Vehicle. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, क्या होता है मानव रहित विमान या ड्रोन? और ये कैसे काम करता है?
जैसा कि हम सबको पता है कि ड्रोन में सामान्यत: 4 रोटर यानी कि पंखे लगे होते हैं. हालांकि कई ड्रोन ऐसे भी हैं जिनमें कई पंखे लगे होते हैं और कई ऐसे भी हैं जिनमें एक ही रोटर लगता है वहीं फिक्स्ड विंग ड्रोन में एक भी रोटर नहीं लगा होता है. लेकिन 4 रोटर वाला ड्रोन सबसे ज्यादा चलन में है इसलिए हम इसके उड़ने के प्रोसेस के बारे में जानेंगे.
PHOTO: क्वाड देशों को पीएम मोदी ने दिया भारत की कला और संस्कृति का उपहार
बॉलीवुड की वे ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिनका हिस्सा बनने से अजय देवगन ने किया इनकार
IPL 2022 इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड की दौड़ में यह खिलाड़ी सबसे आगे.... 14 मैचों में कर चुका है 22 शिकार
वट सावित्री के दिन खूबसूरत दिखने के लिए बॉलीवुड अदाकाराओं की तरह करें मेकअप, अपनाएं ये लुक