चित्तौड़गढ. बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी बहन और पूर्व सांसद प्रिया दत्त के साथ रविवार को चित्तौड़गढ स्थित सांवलिया सेठ के दरबार में पूजा-अर्चना की. सांवलिया सेठ का दरबार मण्डफिया में स्थित है. यहां पर सांवलिया जी मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति है. भगवान कृष्ण के दर्शन करने के बाद संजय दत्त ने मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद लिया.
जानकारी मुताबिक, संजय दत्त के मंदिर पहुंचने की जानकारी किसी को नहीं थी. अचानक मंदिर पहुंचने से प्रशंसकों के चेहरों पर खुशी आ गई. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. लोग उन्हें फिल्मी नामों से पुकारते रहे. कोई उन्हें संजू , तो कभी खलनायक पुकारते हुए नजर आए.
बता दें कि मंदिर मण्डल की ओर से संजय दत्त और उनकी बहन का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया. संजय दत्त के किसी करीबी ने उन्हें सांवलिया सेठ की महिमा के बारे में बताया था.
इसके चलते वे सीधे मुम्बई से हवाई यात्रा कर उदयपुर के डबोक पहुंचे. यहां से कार से सांवलिया जी पहुंचे. दोनों भाई-बहन सावरा सेठ के दर्शन कर पुनः डबोक से मुम्बई के लिये रवाना हो गये. (फाइल फोटो- न्यूज18 हिन्दी)
संजय दत ने कहा कि वे अपने मित्र की सलाह तथा आग्रह पर यहां आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कामना पूरी होने के बाद वह जल्द ही सांवलियाजी के दरबार में आएंगे. (फाइल फोटो- न्यूज18 हिन्दी)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार