जानकारी के अनुसार गोपाल नगर गांव में अजगर निकलने की यह घटना मंगलवार को हुई. यहां गांव निवासी गोपीलाल खेत पर काम कर रहा था. उस दौरान खेत में करीब 12 फीट विशाल अजगर को घूमते देखकर उसके होश फाख्ता हो गये.
खेत में अजगर निकलने की सूचना मिलने पर वन विभाग के कार्मिक और वन्य जीव प्रेमी मौके पर पहुंचे. वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां जुट गये.
वन विभाग के कर्मचारियों और वन्य जीव प्रेमी की मौजूदगी में अजगर का रेस्क्यू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद यह अजगर काबू आया.
वन्य जीव प्रेमी मनीष तिवारी ने बताया कि करीब 2 साल से वे वन्य जीवों को बचाने का कार्य कर रहे हैं. तिवारी ने बताया कि वे अब तक सैकड़ों रेंगने वाले जीवों का रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी अर्से से रेंगने वाले जीवों की प्रजाति की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही लोगों में भी इनके संरक्षण को लेकर जागरुकता भीआई है. यह वन्य जीवों के लिये अच्छे संकेत माने सकते हैं.
चित्तौड़गढ़ शहर के आसपास काफी जंगली इलाका है. यहां अक्सर वन्यजीव जंगल से आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं. लेकिन जागरुकता के चलते लोग उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और वन विभाग तथा वन्य जीव प्रेमियों को सूचना देकर उन्हें सुरक्षित वापस जंगल में छुड़वा देते हैं.