कमल गत मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा जिले में करनाल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास ईगल पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान भारी हिमस्खलन होने से बर्फ में दब जाने से शहीद हो गए थे. 2-जाट रेजीमेंट में तैनात शहीद कमल कुमार की पार्थिव देह हेलीकॉप्टर से शुक्रवार को उनके पैतृक गांव साहवा लाई गई. यहां वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए साहवा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहीद कमल की बहन को तिरंगा सौंपते सैन्य अधिकारी. फोटो : न्यूज 18 राजस्थान ।
सरहद पर शहीद हुए साहवा के लाल के सम्मान में गम और गर्व के बीच युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान पूरा इलाका वन्दे मातरम और भारत माता के जयकारों से गूंज उठा. नौजवान वतन के लिए अपनी कुर्बानी देने को तैयार दिखे. करीब 4 किलोमीटर तक निकली तिरंगा यात्रा में युवाओं का देशभक्ति का जज्बा सिर चढ़कर बोल रहा था.
परिजन ताबूत में तिरंगे में लिपटी शहीद की पार्थिव देह से लिपटकर बिलख पड़े. यह देख हजारों लोगों की आंखें नम हो गई. इस दौरान शहीद के रिटायर्ड फौजी पिता धर्मेन्द्र कुमार भी अपने आपको नहीं रोक पाये और बिलख-बिलख रोने लगे. छोटी बहिन प्रमिला ने पिता को ढांढस बंधाया. बाद में पिता ने बेटे को सैल्यूट किया.
शहीद की पार्थिव देह को भारत माता के जयकारों के बीच भडांग सड़क मार्ग के पास लाया गया. वहां विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने सीएम अशोक गहलोत की तरफ से शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, एसपी तेजस्वनी गौतम सहित प्रशासनिक व सैन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए. विधायक बुडानिया ने शहीद की बहिन का ढांढस बंधाया.
शहीद कमल धींधवाल 2-जाट रेजीमेंट में तैनात थे. वे अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे. उनका जन्म 25 दिसंबर 1998 को हुआ था. परिवार में दादा-दादी व माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन है. 21 वर्षीय कमल 13 जून 2018 को सेना में भर्ती हुए थे. कमल ने घर आने के लिए 22 नवंबर को अवकाश ले रखा था, लेकिन सेना के मिशन के चलते उनकी छुट्टी रद्द हो गई थी.
अनन्या पांडे से सीखें कैसे ली जाती हैं 'मिरर सेल्फी', PHOTOS में दिखाईं अपनी खूबसूरत अदाएं
करीना कपूर खान सहित इन सेलेब्स की शानदार ड्रेस पर टिकीं लोगों की नजरें- देखें PHOTOS
अमरोहा में हजारों छात्रों ने मानव श्रंखला से बनाया 'भारत' का नक्शा, देखें मनमोहक तस्वीरें
बेंगलुरु का स्ट्रीट फूड चखते नजर आए विदेश मंत्री जयशंकर, पहले नहीं देखा होगा उनका ऐसा अंदाज