Home / Photo Gallery / rajasthan /varsha janu ras officer turned down package of lakhs from french company

इजीनियरिंग के बाद फ्रांस की कंपनी से ठुकराया लाखों का ऑफर, अब 25 साल की उम्र में बनीं RAS अधिकारी

Varsha Janu: फ्रांस की कंपनी का लाखों रुपये का पैकेज ठुकरा RAS बनी वर्षा जानू ने सेल्फ स्टडी के दम पर ये सफलता हासिल की है. वर्षा जानू को ये सफलता पहले ही प्रयास में मिली है. (रिपोर्ट: नरेश पारीक)

01

चूरू.आईएएस और RAS बनने का आज देश के लाखों करोड़ो युवाओं का सपना है. देश की सबसे कठिन कही जाने वाली इन परीक्षाओं मे कामयाबी हासिल करने के लिए युवा बड़े-बड़े कोचिंग और इंस्टीयूट की और रुख कर रहे हैं. लेकिन सफलता पाने के लिए जरूरी नहीं की आप हजारों, लाखों रुपये खर्च कर ही तैयारी करें. सेल्फ स्टडी के दम पर भी इन परीक्षाओ में आप सफलता पा कर सकते हैं. इसका उदाहरण चूरू में कार्यरत जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू हैं.

02

वर्षा जानू वो युवा अधिकारी है जो प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए आज प्रेरणा स्त्रोत है. जिन्होंने फ्रांस की मल्टी नेशनल कंपनी में लाखों का पैकेज ठुकराकर पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है.

03

25 साल की उम्र में RAS परीक्षा पास कर जिला रोजगार अधिकारी बनने वाली वर्षा जानू बताती है कि आठवीं तक कि शिक्षा उन्होंने गांव के ही सरकारी स्कूल में ली. इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने अंग्रेजी स्कूल से की. इसके बाद कम्प्यूटर साइंस से इजीनियरिंग की पढ़ाई की.

04

इसी दौरान उन्हें फ्रांस की कंपनी से लाखों की जॉब का ऑफर मिला. लेकिन जानू ने यह ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि उनका मन राजस्थान प्रसाशनिक सेवा में जाने का था.

05

वर्षा जानू बताती हैं कि इसके लिए उन्होंने पहले कोचिंग जॉइन किया. लेकिन महीने भर बाद ही कोचिंग संस्थानों की भीड़ देख उनका कोचिंग सेंटर से मन भर गया और कोचिंग की पढ़ाई रास नही आई जिसके बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी शुरू की और उसी के दम पर पहले ही प्रयास में यह मुकाम हासिल किया.

06

वर्षा जानू बताती की एकाग्रता से पढ़ाई करने के लिए उन्होंने अपने मल्टीमीडिया फोन को अलविदा कह दिया था और जब तक RAS परीक्षा का परिणाम नहीं आया मल्टीमीडिया फ़ोन से दूरी रखी.जानू बताती की आज फ्री मिल रहे डेटा का युवा पीढ़ी सही इस्तेमाल नही कर अपना समय व्यर्थ गवां रहे है अगर इसी डेटा को वह अपना टारगेट बनाकर पढ़ाई शुरू करे तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी.

  • 06

    इजीनियरिंग के बाद फ्रांस की कंपनी से ठुकराया लाखों का ऑफर, अब 25 साल की उम्र में बनीं RAS अधिकारी

    चूरू.आईएएस और RAS बनने का आज देश के लाखों करोड़ो युवाओं का सपना है. देश की सबसे कठिन कही जाने वाली इन परीक्षाओं मे कामयाबी हासिल करने के लिए युवा बड़े-बड़े कोचिंग और इंस्टीयूट की और रुख कर रहे हैं. लेकिन सफलता पाने के लिए जरूरी नहीं की आप हजारों, लाखों रुपये खर्च कर ही तैयारी करें. सेल्फ स्टडी के दम पर भी इन परीक्षाओ में आप सफलता पा कर सकते हैं. इसका उदाहरण चूरू में कार्यरत जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू हैं.

    MORE
    GALLERIES